छछरौली बालकुंज में पर एक बार फिर उठे सवाल
किसी ने 1098 पर काल कर बालकुंज का सारा मामला उजागर कर दिया
रोहतक के बाद यमुनानगर का बालकुंज पहले भी विवादो के घेरे में रहा है ऐसे में यमुनानगर के छछरौली बालकुंज में पर एक बार फिर से स्वाल उठ खडे हुए और इस बार भी संगीन आरोपों में बालकुंज संदेह के घेरे में है दराअस्ल बालकुंज में रहने वाली एक लडकी के गर्भवती होने का मामला सामने आया है हालाकि इस पर बालकुंज ने तो चुप्पी साध ली थी लेकिन किसी बच्चे ने 1098 पर काल कर बालकुंज का सारा मामला उजागर कर दिया
रोहतक के बाद यमुनानगर के छछरौली बालकुंज पर कई स्वाल उठ खडे हुए थे जबकि रोहतक के अपना घर पर तो कार्रावाई भी हुई लेकिन बालकुंज में तबादले तो कर दिए लेकिन किसी प्रकार का कोई मामला उठने नही दिया शायद तभी इस बार भी बालकुंज पर संगीन आरोप लग रहे है दराअस्ल छछरौली बालकुंज में एक लडकी के गर्भवती होने का मामला सामने आया है और वह भी चार माह से लडकी गर्भवती थी लेकिन किसी ने भी उसकी और ध्यान नही दिया लेकिन अब जब मामला सब के सामने आ गया तो आनन फानन में लडकी को पंचकूला के शिशूग्रह में भेज दिया और मामले को दबाने का पूरा प्रयास जारी रहा 12 सितंबर को अमरावती नामक लडकी को जब पंचकूला भेजा गया तो बालकुंज में कई प्रकार की बाते तो होने लग गई लेकिन किसी ने भी इस आवाज को बाहर नही आने दिया लेकिन देर रात किसी बालकुंज के बच्चे ने ही 1098 नंबर पर फोन कर अमरावति के बारे मे सूचित कर दिया कि बालकुंज में बचपन से रहने वाली अमरावती चार माह की गर्भवति थी और उसे पंचकूला भेज दिया है
No comments:
Post a Comment