Saturday, 20 September 2014

मासूम को जीजा दुआरा बेचने की कोशिस CITY NEWS YNR



               मासूम को जीजा दुआरा बेचने की कोशिस  


              चाइल्ड हैल्प लाइन 1098 पर फोन कर अपने को बच्या 

एक मासूम को पश्चिम बंगाल से लाया तो रिश्तेदारी में गया था पर उसका जीजा ही उसे बेचने के लिए उसका सौदा करने लग गया हालाकि उसकी दो शर्ते तो यह थी कि एक तो वह उसको एक औलाद पैदा करके दे क्योंकि मासूम की बहन की कोई औलाद नही थी दूसरा अगर वह ऐसा नही करती तो वह उसे पचास हजार रू में बेच देेगा लेकिन जब हैवानियत सामने आने लगी तो मासूम का पढा लिखा काम आया और उसने इस मामले में चाइल्ड हैल्प लाइन पर फोन कर अपने जीजा पर कार्रावाई की मांग की

पश्चिम बंगाल की 14 साल  की मासूम दो साल पहले अपने प्रदेश से दिल्ली आई अपनी मौसी के लडकी के साथ आई थी जबकि उसका जीजा प्रमोद उसे लाया तो इस लिए था कि वह उसे कुछ दिन अपने पास रखेगा और बाद में बंगाल वापिस भेज देगा लेकिन दिल्ली आने के बाद प्रमोद अपनी बीवी और अपनी साली को लेकर हरियाण आ गया यहा आने पर पहले तो वह अन्य जिलो में रहा लेकिन बाद में पहुंचा तो वह यमुनानगर के साढौरा में लेकिन इस मासूम को बताया  िकवह लोग अंबाला जिले में रहते है ऐसे में मासूम को यहा आए भी काफी समय हो गया लेकिन उसे घर से बाहर नही आने दिया जा रहा था पीडिता के अनुसार प्रमोद के कोई औलाद नही है और वह उसके साथ जब्रदस्ती करना चाहता था लेकिन वह प्रमोद को भांप गई थी और वह उसका विरोध करती रही जबकि यह बात उसकी बहन भी जानती थी लेकिन कुछ दिन पहले प्रमोद ने यहा रहता था वहा से कमरा खाली करने के बहाने वह मासूम को एक बस्ती में ले आया यहा आकर उसने उसके साथ जब्रन संबंध बना डाले मासूम ने विरोध भी किया लेकिन प्रमोद ने उसकी एक नही सुनी और यही कहता रहा कि उसकी बहन तो औलाद पैदा नही कर सकती लेकिन वह उससे एक बच्चा जरूर पैदा करेगा जब्रदाती करने के बाद जब प्रमोद बस्ती से बाहर गया तो मासूम ने मौका पाते ही 1098 पर फोन कर आप बीती सुना डाली और इस सूचना के मिलते ही चाइल्ड हैल्प लाइन की एक टीम साढौरा के लिए रवाना हो गई लेकिन मासूम बस्ती का सही पता नही बता पाई इसके लिए टीम को काफी मुशक्कत करनी पडी और कडी मेहनत के बाद टीम लडकी के पास पहुंच गई 
मासूम ने जो चाइल्ड हैल्प लाइन को बताया उसमें तो उसने साफ साफ अपने जीजा पर आरोप लगाए है  िकवह उसके साथ जब्रन संबंध बनाना चाहता था और उससे एक बच्चा चाहता था जबकि साथ ह ीवह उसको पचास हजार रू में बेचने की फिराक में भी था चाइल्ड हैल्प लाइन की टीम ने मौके पर ही लडकी के ब्यान लेने के बाद उसे बालकुंज छछरौली भेज दिया और लडकी के परिजन आने के बाद उसका मेडिकल करवाया जाएगा जबकि उसके जीजा प्रमोद को अभी बाहर न जाने की सलाह दे दी है परिजन आने के बाद ही आगे की कार्रावाई की जाएगी जबकि प्रमोद का कहना है कि उस पर लगे आरोप बेबुनियाद है उसका कहना है कि लडकी अपने घर जाना चाहती थी और उसके पास अभी पैसे नही थे  िकवह उसे घर भेज से जबकि बच्चे के मामले में उसने साफ कर दिया कि उसने यह कहा था कि जब उसके मां बाप उसकी शादी करेंगे तो जो बच्चा उसके पैदा होगा वह उसे गोद ले लेगा लेकिन अब आरोपी कुछ भी कहे लेकिन मासूम बच्ची का थोडा बहुत पढा लिखा काम जरूर आ गया जिससे मासूम बच्ची एक बार तो इस दरिंदे की हवस का शिकार जरूर बन गई लेकिन अपना सौदा होते होते उसने स्वयं ही बचा लिया 




No comments:

Post a Comment