Saturday 27 September 2014

यमुनानगर में नामाकन भरने का आज आखरी दिन CITY NEWS YNR


  यमुनानगर में नामाकन भरने का आज आखरी दिन 

  सैकडो समर्थक अपने अपने उम्मीदवार के नामांकन भरने के लिए पहुंचे

यमुनानगर में आज नामाकन भरने का आज आखरी दिन था और ऐसे में आज चुनाव लडने के इच्छुक व्यक्ति अपना अपना नामाकन भरने के लिए पहुंचे लेकिन एक तरफ यहा आज सैकडो समर्थक अपने अपने उम्मीदवार नामांकन भरने के लिए पहुंचे तो वही एक उम्मीदवार ऐसा था जो पुलिस के घेरे में निर्वाचन आयोग के कार्यालय में पहुंचा और पुलिस की मौजूदगी में ही उसने आजाद उम्मीदवार के रूप में अपना नामाकन भरा बता दे कि यह नेता हत्या व हत्या के प्रयास सहित सात मामलो में आरोपी है और कोर्ट के आदेश पर ही यह आज अपना नामाकन दाखिल करने के लिए आया था

चुनावों में महज कुछ ही दिन बचे है और आज नामाकन का आखरी दिन था और ऐसे में आज वह लोग अपना अपना नामाकन दाखिल करने के लिए निर्वाचन आयोग के कार्यालय में पहुंचा जिसने चुनाव में हिस्सा लेना था और ऐसे में यमुनानगर के लघु सचिवालय में लगी लोगो के भीड यहा अपने अपने समर्थकों के साथ नोमिनेशन दाखिल करने के लिए आ रही थी तो वही इस भीड में एक चेहरा ऐसा था जो भारी पुलिस बल की मौजूदगी में यहा पहुंचा और उसने भी अपना नामाकन दाखिल कर दिया गौरतलब है कि मोहित उर्फ इशू नामक आरोपी जोकि कुछ दिन पहले यमुनानगर में एक घर में घुस कर गोली चलाने का आरोपी था तो वही उसने अंबाला के बराडा में भी एक हत्या के मामले में आरोपी है वह भी कोर्ट के आदेश पर आज यमुनानगर में पहुंचा यहा उसने निर्वाचन आयोग के कार्यालय में अपना नामाकन दाखिल कर दिया हालाकि इस मौके पर पुलिस को काफी सतर्क रहना पडा और भारी पुलिस बल के साथ वह लघु सचिवालय में आया भी और उसने पुलिस की मौजूदगी में ही अपना नामकन दाखिल भी कर दिया

नामाकन दाखिल करने के बाद मोहित ने बातचीत के दौरान बताया कि उसे पुलिस ने एक मामले में उठा लिया था और अब वह कोर्ट के आदेश से जेल से ही नामाकन दाखिल करने के लिए यहा पहुंचा था उसने बताया  िकवह जेल में ही बैठकर चुनाव लडेगा और रादौर विधानसभा से चुनाव लड रहा है और वह अपने साथियों के साथ इस चुनाव में विजय भी हांसिल करेगा और इसकी अपील भी वह मीडिया के माध्य से ही कर रहा है जबकि दूसरी तरफ लोगो की भारी भरकम भीड आज अपने अपने उम्मीदवार का नामाकन दाखिल करने के लिए पहुंच रही थी लेकिन पुलिस की गाडी में बैठते समय मोहित का कहना था कि वह चुनाव जीतेगा और उसकी आवाज के बाद ही उसके साथियों ने जीत के लिए जमकर नारेबाजी भी कर दी जबकि नामाकन दाखिल करने के बाद आरोपी मोहित को दुबारा से जेल भेज दिया गया है गौरतलब है कि ऐसा पहले बिहार में तो सुनने को मिलता था लेकिन अब छुट भैया नेताओं से लेकर बडे बडे नेता भी जेल में बैठकर चुनाव लडने की बात कह रहे है




No comments:

Post a Comment