Sunday, 21 September 2014

नहर में दो शव मिलने से सनसनी CITY NEWS YNR



                         नहर में दो शव मिलने से सनसनी
         एक छात्र के शव के साथ साथ एक अधेड उम्र के व्यक्ति का शव 

यमुनानगर के थाना बूडिया में एक साथ दो दो शव नहर में मिलने से सनसनी फैल गई हालाकि दोनो अल्ग अल्ग थे लेकिन दोनो शवो को देख एक बार तो पुलिस भी सकते में आ गई थी दराअस्ल देर रात से लापता एक छात्र के शव के साथ साथ एक अधेड उम्र के व्यक्ति का शव पुलिस को मिले थे फिल्हाल पुलिस ने दोनो शवो को कब्जे में लेने के बाद उन्हें पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज कार्रावाई आरंभ कर दी है

यमुनानगर के थाना बूडिया के अर्तगत आने वाला गांव दडवा की रहने वाली नीलम नामक एक छात्रा जोकि बीकाम की सैकिंड इयर की छात्र थी वह देर रात अचानक घर से लापता हो गई नीलम के बिस्तर पर न होने से जब परिजनों को पता चला तो उन्होंने तुरंत घर का कोना कोना देखने के बाद गांव में भी उसे ढूंढने शुरू कर दिया लेकिन नीलम का कही अता पता नही चला जबकि गांव के चैकीदार के अनुसार नीलम नहर की तरफ गई थी पर परिजन इस बात से अंजान अपनी बेटी को इधर उधर ढूढते रहे लेकिन नीलम का कही अता पता नही चला लेकिन जब नहर में से रेता निकाल रहे लोगो से नीलम के परिजनो ने बात की तो उन्होने बताया कि नहर में किसी के कूदने का आवाज तो उन्हें जरूर आई थी लेकिन अंधेरा होने के कारण उन्हेांने किसी को नही देखा इस पर नीलम के परिजनों ने थाना बूडिया में भी नीलम के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज करा दी सूचना मिलने पर पुलिस ने भी नीलम को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन नीलम का कही अता पता नही चला 

नीलम के लापता होने पर जब परिजनों के अनुसार पुलिस उस जगह पर नीलम को ढूंढने के लिए निकली तो नीलम की जगह पुलिस के हाथ एक अधेड उम्र के व्यक्ति का शव पुलिस के हाथ लग गया जिसको देख पुलिस का माथा तो ठनक गया लेकिन उसके बाद भी पुलिस नीलम को ढूंढने में लगी रही पुलिस ने अधेड उम्र के व्यक्ति का शव कब्जे में लेकर अभी उसे सिविल अस्पताल ही पहुंची थी कि तभी नीलम के शव का भी पुलिस को पता लगा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नीलम के शव को भी कब्जे में ले लिया हालाकि नीलम नहर में कैसी पहुंची इसके बारे में पुलिस जांच तो कर रही है लेकिन पहले जब दोनो शवो को एक साथ जोड कर देखा जा रहा था पर नहर से बाहर लाने के बाद यह पता चला कि दोनो अल्ग अल्ग शव है फिल्हाल पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेने के बाद उन्हें पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है और अपनी कार्रावाई आरंभ कर दी है




No comments:

Post a Comment