नेशनल हाईवे पर स्कूल बस की टकर
यमुनानगर के जगाधरी स्थित नेश्नल हाईवे पर तेज रफतार के चलते एक स्कूल बस एक ट्रक से टकराती हुई एक बस जा टकराई जिससे बस सडक के किनारे लगे हुए पेड से टकरा गई जिससे बस में स्वार दो बच्चों सहित सात लोग घायल हो गए स्कूल बस के साथ हुए इस हादसे को देखते ही लोगो ने आनन फानन में घायलों को ट्रामा सैंटर व सिविल अस्पताल जगाधरी मकें दाखिल करवाया वही पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है
यमुनानगर के जगाधरी स्थित नेशनल हाईवे स्थित एक निजी स्कूल की बस लापरवाही के चलते एक ट्रक से टकराते हुए आगे जा रही बस में भीड गई चालक ने जब बस को बचाने की कोशिश की तो बस में भिडने के बाद बस सडक के किनारे खउे पेड से जा टकराई जिससे बस में स्वार कुछ बच्चों को मामूली चोटे आई जबकि दो बच्चों व पांच टीचरो ंको ज्यादा चोटे आई स्कूल बस के साथ हुए हादसे के बाद आनन फानन में लोगो ने घायल हुए बच्चो को निजी अस्पताल व जिले के ट्रामा सैंटर में इलाज के लिए भेज दिए वही प्रत्यदर्शियों के अनुसार बस चालक की तेज रफतार व लापरवाही के चलते ही हादसा हुआ है और अगर बस कंट्रोल में होने के कारण हादसा बडे हादसे में तबदील नही हुआ फिल्हाल इस पूरे मामले में पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है
No comments:
Post a Comment