Friday, 19 September 2014

वर्दी की आड में पुलिस वाला गुंडा गिरफतार CITY NEWS YNR


      वर्दी की आड में पुलिस वाला गुंडा गिरफतार
            नीली बत्ती कार  सहित हथियार और नकली नोट भी बरमद 

यमुनानगर के डिटेकटिव स्टाफ ने एक अहम सफलता हांसिल की है दराअस्ल स्टाफ ने एक ऐसे गिरोह को गिरफतार किया है जिसका सरगना एक पुलिस वाला था और वर्दी की आड में यह पुलिस वाला गुंडा अपने साथियों के साथ जमकर लूटपाअ करता था पुलिस ने इन लोगो को एक नीली बत्ती लगी कार एक माउजर व एक देसी पिस्तौल के साथ गिरफतार किया है



यमुनानगर के डिटेकटिव स्टाफ ने एक बडी कामयाबी हांसिल की है दराअस्ल यमुनानगर के इस स्टाफ के लोगो को गुप्त सूचना मिली थी कि यमुनानगर के घोडो पिपली इलाके में एक बार फिर से लूटपाट हो सकती है जबकि इससे पहले भी यहा वर्दी वालो ने ही पंप लूटा था और आज फिर से वैसी ही कार और उसमें पुलिस वालो को घूमते देख जब पुलिस ने इन्हें रोका तो पहले यह लोग वहा से भाग निकले लेकिन पुलिस ने इन्हें रोक ही लिया दराअस्ल कार को चलाने वाले व दूसरे सीट पर बैठे इंस्पेकटर की वर्दी में थे जबकि पिछली सीट पर युवको को बैठे दूख पुलिस ने जब इन लोगो से पूछताछ की तो पुलिस को शंका हुआ और पुलिस इन्हें स्टाफ में ले आई यहा आने पर इंस्पेक्टर के वेश में बैठे युवक से पूछताछ की तो पता चला कि वर्दी में बैठा युवक विनोद नामक हेड कांस्टेबल है और यह जींद जिले में तैनात था लेकिन वहा भी इससे सीआईए इंचार्ज बन कर 25 लाख य की ठगी की थी और उसके बाद इसने कई जगह लूटपाट की है यह जानकारी मिलते ही पुलिस ने विनोद व उसके पांच अन्य साथियों को गिरफतार कर जब उनकी गाडी की तलाशी ली तो उसमें से पुलिस को एक माउजर एक देसी पिस्तौल जिंदा कारतूस व लोहे की राड मिली 

पुलिस ने इन लोगो को गिरफतार कर जब इनसे पूछताछ की तो इन्होंने कई लूटपाअ की वारदाते को कबूली ही साथ ही पुलिस को इन लोगो से 25 हजार रू की जाली करंसी भी मिली जिसके तहत यह लोग एक नई किस्म से लेागो को लूटा करते थे दराअस्ल यह लोग भोले भाले लोगो को अपने जाल में फंसा कर उसे 50 हजार के बदले एक लाख के नकली नोट देने की बात करते थे और जब व्यक्ति इनकी बातो में आ जाता था तो यह लोग उसे किसी सुूनसान जगह पर बूुलाकर पहले उसको नोटो से भरा अटैची देते और उससे अस्ल नोट लेने के बाद अपने वर्दी वाले साथियों को इशारा कर वहा बुला लेते भोला भाला व्यक्ति जो इनसे एक लाख रू लेने आया होता था उसे यह कई लाख रू की चपत लगा देते और उसे वहा से भगा देते आदमी स्वय तो ठगा हुआ महसूस तो करता लेकिन पुलिस के हाथो बच कर आया अपनी जुबान भी नही खोलता था जबकि उसे क्या पता था कि जिससे यह लोग बच कर आए है वह सेवा सुरक्षा और सहयोग करने वाला पुलिस की जगह वर्दी वाले गुंडे है फिल्हाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफतार कर अपनी जांच आरंभ कर दी है और उनके कब्जे से ली हुई गाडी व नीली बत्ती सहित हथियार और नकली नोट भी अपने कब्जे में ले लिए है

No comments:

Post a Comment