Thursday 18 September 2014

यमुनानगर के गांव तिगरा में सरकारी जमीन को लेकर तनाव CITY NEWS YNR


          यमुनानगर के गांव तिगरा में  सरकारी जमीन को लेकर तनाव
                       जमकर पत्थर चले इस पत्थर बाजी के एक दर्जन के करीब लोग घायल

यमुनानगर के गांव तिगरा में लंबे समय से चले आ रहे सरकारी जमीन को लेकर तनाव इस प्रकार पनपा की गांव के लोग दो पक्षो में बंट गए और दोनों तरफ से जमकर पत्थर चले इस पत्थर बाजी के एक दर्जन के करीब लोग घायल हो गए जबकि आधा दर्जन से अधिक वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैरानी की बात तो यह रही की पुलिस की मौजूदगी में भी लोगो ने जमकर पत्थरबाजी की फिल्हाल जिला प्रशासन ने गांव में फलैग मार्च कर गांव के लोगो को शांति बनाए रखने की अपील की है

यमुनानगर के गांव तिगरा में सरकारी जमीन जिस पर सरकार तो स्टेडियम बनाना चाहती थी और वहा के लिए सरकार ने दस लाख रू की ग्र्रांट भी दी थी लेकिन उसी जमीन को लेकर दलित समाज के लोग इस बात पर अडे हुए है कि वहा उन्हे ं100 100 गज के प्लाट दिए जाए इस बात को लेकर पहले भी गांव के दो पक्षो में झडप हुई थी लेकिन पुलिस ने तब तो बीच बचाव कर दिया लेकिन इस बार तो दोनों तरफ से दोपहर बाद ही पत्थर बाजी ऐसी शुरू हुई  िकइस पतथरबाजी में एक दर्जन के करीब लोग घायल हो गए जबकि आधा दर्जन से अधिक वाहन भी तोड दिए गए लोगो के घरों पर भी पत्थर बाजी का असर साफ देखने को मिला हर तरफ पत्थर ही पत्थर नजर आ रहे थे क्या महिलाए क्या बच्चे सब के हाथों में लाठी डंडे लेकर एक दूसरे को ललकारा जा रहा था हैरानी की बात तो यह रही कि पुलिस के सामने ही दोनों तरफ से लोग एक दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी करते रहे 

ब्लाक समिति की चेयरमैन रीना की माने तो उसके घर पर सबसे पहले हमला किया गया और उनकी सरकारी गाडी को भी तोडा गया जबकि उसके बाद तो जमकर ऐसे पत्थर चले कि उन्हें रोकने वाला कोई नही था हालात को बिगडते देख पूरे जिले की पुलिस को गांव में बुला लिया गया लेकिन लोग मानने वाले नही थे फिल्हाल हालात को देखते हुए एसडीएम के नेत्त्व में गांव में फलैग मार्च निकाला गया और उसके बाद भी लोगो के हाथों में लाठी डंडे नही छूटे फिल्हाल गांव के हालात काफी नाजुक बने हुए है और पुलिस ने स्थिति को संभालपने की बात कह रही है जबकि गांव के लोग सडको पर उतरकर एक दूसरे का मुकाबला करने के लिए तैयार बैठे हुए है

यमुनानगर के गांव तिगरा में हुए तनाव के बाद आज दूसरे दिन भी गांव में तनाव का महौल बना हुआ है देर रात चली जमकर ईंटे व पत्थर के साथ साथ फायरिंग होने पर पुलिस अब उन हथियारो ंको ढूंढने में लगी हुई है जिनसे रात के अंधेरे में फायरिंग हुई वही पुलिस ने गांव की गली गली में घूम कर कुछ घरों से हथियारों को भी बरामद किया है जबकि गांव में आज दूसरे दिन भी कर्फयू लगा रहा

यमुनानगर के गांव तिगरा में हुआ विवाद आज दूसरे दिन भी बरकरार रहा बुधवार दोपहर से हुई पत्थरबाजी को लेकर देर रात तक दोनो पक्षों के बीच पत्थरबाजी होती रही लेकिन रात के अंधेरे में जब फायरिंेग हुई तो पुलिस ने गांव में फलैग मार्च कर स्थिति का जायजा तो ले लिया था लेकिन पुलिस पर भी पत्थराव होने के बाद गांव में कर्फयू लगा दिया गया था जिसके बाद रात भर पुलिस गांव में गश्त करती रही हालाकि इस पूरे मामले में दो दर्जन के करीब लोग भी घायल हुए थे जिसको लेकर अशंका थी कि गांव में दुबारा विवाद हो सकता है और उसी के चलते आज दिन भर पूरा गांव पुलिस छावनी में तबदील रहा ऐसे में यमुनानगर व करदाल जिले की पुलिस गांव में दिन भर लगी रही ऐसे में गांव के लोगो को घरो से भी बाहर निकलने पर पाबंधी लगाई हुई है

 देर रात चली गोली को लेकर हालाकि पुलिस के जवान भी इससे बच निकले लेकिन गोली चलाने वाले कौन लोग थे और कहा से गोली चली उसे लेकर पुलिस ने सुबह से ही गांव में सर्च अभियान चलाया हुआ है हर आने जाने वाली की तलाशी भी पुलिस ले रही है वही गांव के कुछ घरों की तलाशी के दौरान पुलिस को कुछ हथियार जरूर मिले है पुलिस को एक घर से आधा दर्जन से अधिक चाकू कुल्हाडी व गंडासी मिली है जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया तो वही एक घर से पुलिस को फरसे भी मिले है तो वही एक घर से पुलिस को चले हुए कारतूस के खोल भी मिले है वही पुलिस गांव में शांति बनाए रखने के लिए बार बार गांव के लोगो से अपील कर रही है जबकि गांव में एक डयूटी मैजिस्ट्रेट एसडीएम तहसीलदार व नायब तहसीलदार को लगाया हुआ है जबकि गांव के मौजिज लोगो की पीस कमेटी को बनाने के लिए जिला उपायुक्त व अतिरिकत उपायुकत एसपी यमुनानगर सहित कई अधिकारी लगे हुए है कई घंटे के बीत जाने के बाद भी अभी तक बात सीरे नही लग पा रही जिसको लेकर प्रशासन काफी संघर्ष कर रहा है








No comments:

Post a Comment