Saturday 23 December 2017

पाकिस्तान में सिक्खों पर हो रहे अत्याचार को लेकर लिखा पत्र राष्टीय अध्यक्ष सरदार हरप्रीत बतरा ने। CITY NEWS YNR



पाकिस्तान में सिक्खों पर हो रहे अत्याचार को लेकर लिखा पत्र राष्टीय अध्यक्ष सरदार हरप्रीत बतरा ने।

यमुनानगर ( विनोद धीमान ) हिंदू सिख एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार हरप्रीत सिंह बत्रा ने आज पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि पाकिस्तान में रह रहे सिखों के ऊपर पाकिस्तान के एक अधिकारी के द्वारा जबरन धर्म परिवर्तन करने के लिये जोर-जबरदस्ती की जा रही है जिसका वो विरोध करते हैं व चाहते हैं कि राज्य सरकार व केंद्र सरकार वहां के अधिकारियों से बात करें और सिखों की सुरक्षा की माग करे  ताकि वह लोग अपने धर्म के अनुसार जी कर अपना जीवन यापन कर सके वही उन्होंने  कहा कि पाकिस्तान के बंटवारे से पहले सिंधी बलूचिस्तान ननकाना साहिब लाहौर और पाकिस्तान स्थित पंजाब के अन्य हिस्सों में रह रहे इन लोगों को पूछने व इन  की सुध लेने वाला कोई नहीं है उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जी यह कोई पहला वाक्य नहीं है जब पाकिस्तान में सिख भाइयों पर अत्याचार किए जा रहे हो इससे पहले भी अत्याचार कर सिख भाइयों का जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा था वह अपनी बात मनवाने के लिए इस तरह की जाती करती है वह जबरन धर्म परिवर्तन करवाती है ना माने तो हिंदू और सिख भाइयों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ता है चिंता का विषय यह है कि आज हिंदू सिख भाइयों की संख्या पाकिस्तान में बिल्कुल खत्म होने के कगार पर है इसी तरह चलता रहा तो पाकिस्तान में हिंदू सिख भाइयों का नामोनिशान भी नहीं बचेगा प्रधानमंत्री जी से आग्रह है कि लोकतांत्रिक देश में होने के कारण मुस्लिम समुदाय को हर तरह के सुविधा वह मान सम्मान सभी सरकारी विभागों में भागीदारी सुनिश्चित है और भारत में राजनीति में भी मुस्लिम सुमिधायें के लोगो की भाग्यदारी है इसी तरह वहा भी यही सम्मन मिले हम यही चाहते 

Saturday 18 March 2017

भगवान करते थे बाल लीलाए कथा में दोरान बताया कथा ब्यास दिवाकर मिश्रा CITY NEWS YNR



भगवान करते थे बाल लीलाए कथा में दोरान बताया कथा ब्यास दिवाकर मिश्रा ने 

यमुनानगर।  गांव पाजूपुर में चल रही श्री मद् भागवत कथा के पाचवे दिन की कथा को आगे बढ़ाते हुए संत दिवाकर मिश्रा ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण जब पौगंड अवस्था  में थे, तब तक उन्होंने गृह लीलाएँ कीं। जब वे मात्र छ: दिन के ही थे, तब चतुर्दशी के दिन पूतना आई, जब भगवान तीन माह के हुए तो करवट उत्सव मनाया जा रहा था, तभी शकटासुर आया, भगवान ने सकट भंजन करके उस राक्षस का उद्धार किया। इसी तरह बाल लीलाएँ, माखन चोरी लीला, ऊखल बंधन लीला, यमलार्जुन का उद्धार आदि दिव्य लीलाएँ कीं। श्रीकृष्ण की प्रत्येक लीला दिव्य है और हर लीला का आध्यात्मिक पक्ष है। श्रीकृष्ण के व्यक्तित्व के अनेक पहलू हैं। वे माँ के सामने रूठने की लीलाएँ करने वाले बालकृष्ण हैं तो अर्जुन को 'गीता' का ज्ञान देने वाले योगेश्वर कृष्ण। भगवान श्रीकृष्ण ने अपने बाल्यकाल में अनेकों लीलाएँ कीं, जैसे- पूतना वध बन्दीगृह में शिशु के रोने की आवाज़ सुनकर पहरेदारों ने राजा कंस को देवकी के गर्भ से कन्या होने का समाचार दिया। कंस उसी क्षण अति व्याकुल होकर हाथ में नंगी तलवार लेकर बन्दीगृह की ओर दौड़ा।


 बन्दीगृह पहुँचते ही उसने तत्काल उस कन्या को देवकी के हाथ से छीन लिया। देवकी अति कातर होकर कंस के सामने गिड़गिड़ाने लगी- "हे भाई! तुमने मेरे छ: बालकों का वध कर दिया है। इस बार तो कन्या का जन्म हुआ है। तुम्हारे काल की आकाशवाणी तो पुत्र के द्वारा होने की हुई थी। इस कन्या को मत मारो। इसी तरह से कथा सुने आये श्रद्धालु कथा का आनन्द ले रहे है कथा ब्यास के दुवारा गए भजनों का आनन्द झूमकर उठा रहे है जेसे जेसे कथा सम्पति की और बढ़ा रही है वेसे ही भक्तो की भीड़ भी बढती जा रही है 








Monday 20 February 2017

धीमान समाज की मीटिंग हुई की विषयो पर हुई बातचीत।। CITY NEWS YNR


   धीमान समाज की मीटिंग हुई की विषयो पर हुई बातचीत।।



यमुनानगर ( विनोद धीमान ) धीमान बिरादरी की और से एक परिचय मीटिंग का आयोजन जगाधरी के विश्वकर्मा मन्दिर में हुआ जिसमे स्टेट प्रधान विजय धीमान के साथ जिला प्रधान चमन लाल भी माजूद रहे मीटिंग में आये सभी विश्वकर्मा भाइयो ने एक दूसरे को अपने नाम के साथ अपने कारोबार के बारे अवगत कराया और किसी को भी जरूरत पड़ने पर उसका साथ देने की बात भी कही इस मोके पर सभी ने अपने विचार भी रखे की किस तरह से हम अपने समाज को इकठा कर आने वाले समय में सरकार में अपनी भाग्यदारी को दिखा सकते है और उसका लाभ ले सकते है
स्टेट प्रधान विजय धीमान में बताया की
किस तरह वो पॉलसी बना कर राज्य में काम कर रहे है और किस तरह हम इकठा होकर हम सरकार से लाभ ले सकते है इसके लिये हमे जिला प्रधान से साथ मिलकर चलना होगा। जिला प्रधान चमनलाल धीमान ने सभी इकठा हुए साथियो का स्वागत किया और कहा की ज्यादा से ज्यादा धीमान भाइयो को अपने साथ जोड़ने का काम करे बिना किसी स्वर्थ के सब को अपने साथ लेकर चले ताकि समाज का भला हो सके। खिजराबाद के विश्वकर्मा समाज के प्रधान रामकरण जी ने बताया की वो पिछले काफी समय से एक चोकीदार के रूप में अपने समाज के लोगो की सेवा कर रहे है और करते रहेगे। 

उधमगढ़ से सीताराम धीमान ने अपने विचार रखते हुए समाज को आगे लाने के लिये कई बातो पर प्रकाश डाला जिससे आगे बढ़ाने में मदद मिल सकती है। चुहड़पुर से रीनटु धीमान ने बताया की वो चाहते है जिले में धीमान समाज की एक पूरी टीम तैयार हो जोकि मिलकर काम करे इसके लिये ये एक छोटी सी शुरुआत की गई है जिसकी पहली मीटिंग में कुछ लोग आये थे और उनकी सख्या डबल से ज्यादा हो गई है और आने वाले समय में ये और बढ़ेगी ऐसा विश्वास है शेरपुर से आये डॉ जगदीश धीमान ने बताया की आज हम अगर इकठा हो कर चलते है तो आने वाले समय में हमारी बिरादरी के लोग भी सरकार में अच्छे पदों पर हो सकते है वही पुलिस में रहकर लोगो की सेवा कर रहे वीरेंदर धीमान ने कहा की उनकी दिली इच्छा है की बिरादरी की और से एक ऐसा कोष बनाया जाये जिससे किसी धीमान बिरादरी की कन्या का विवाह होता है तो उसके परिवार को कन्यादान के रूप में कुछ राशि भेट की जाये ताकि उन्हें लगे की बिरादरी के लोगो उनके साथ जुड़े है और दुःख सुख में साथ खड़े है वही पांच तरीख को कुरूछेत्र में होंने वाले परिचय समेलन के लिये जाने बारे भी सभी की राय जानी गई ताकि वहा किस तरह से जाना है इसपर विचार किया जा सके आखिर में मच संचलन कर रहे संदीप धीमान से सभी आये धीमान भाइयो का धन्यवाद किया और आगे भी इस तरह से मिलकर चलने की उमीद की।

Sunday 12 February 2017

धीमान समाज की हुई मीटिंग CITY NEWS YNR


        धीमान समाज की हुई मीटिंग
 यमुनानगर ( पारुल ) में धीमान समाजकी एक मीटिंग श्रीमान रामकुमार धीमान जी ( वुड़होम ) की अध्यक्षता मे संपन्न हुई है।जिसमे कुरुक्षेत्र  मे 5 मार्च को होने वाले परिचय सम्मेलन के बारे मे विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर श्रीमान रामकुमार धीमान जी प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा हरियाणा, श्रीमान डॉक्टर जगदीश धीमान जी, श्रीमान वीरेंद्र धीमान जी, मीडिया सहायक श्रीमान सतीश धीमान जी, श्रीमान अनिल  धीमान जी, श्रीमान करण पाल  धीमान जी प्रदेश आर्गेनाइजर सेक्रेटरी धीमान समाज हरियाणा, श्रीमान मुल्खराज धीमान जी, श्रीमान संदीप धीमान जनरल सेक्रेटरीधीमान समाज यमुनानगर, श्रीमान विजय देवगन जी व श्रीमान रिंटू धीमान जी उपस्थित रहे
    सभी ने धीमान समाज को एकजुट होकर आगे बढाने पर अपने अपने विचार दिए,अब अगली मीटिंग 20 फरवरी को जगाधरी विश्वकर्मा मंदिर में होगी।आप सभी बुद्धिजीवियों से अनुरोध है की मीटिंग में उपस्थिति रहे ताकि हम परिचय सम्मेलन के बारे में दूसरे के विचार जान सके ।

     

Tuesday 7 February 2017

साईं पेड़ से पूरी हो रही हर बच्चो की जरूरते CITY NEWS YNR


    साईं पेड़ से पूरी हो रही हर बच्चो की जरूरते 
यमुनानगर ( पारुल )  कहा जाता है कि अगर सच्चे मन से भगवान से कुछ मांगा जाए तो वह किसी न किसी सूरत में जरूर देते है और यही हो रहा है साई सौभाग्य मंदिर यमुनानगर में यहा उन गरीब बच्चों को पढाया जाता है जिनके मां बाप बच्चों को पढाने में आसमर्थ होते है लेकिन यहा बच्चों की पढाई के साथ मंदिर में एक विश ट्री भी लगाया गया है यहा बच्चे अपने मन की बात पर्ची पर लिखते है और उसे उसे साई भगत पूरा करते है
यमुनानगर के इंडस्ट्री एरिया स्थित साई सौभाग्य मंदिर पिछले लंबे समय से स्थपित है पर इस मंदिर में न केवल साई भगवान की पूजा होती है बल्कि यहा मंदिर में उन बच्चों को पढना लिखना और अन्य काम निशुल्क सिखाए जाते है जो आम आदमी की जरूरत के होते है लेकिन सबसे बडी बात तो इस मंदिर की यह है कि यहा बच्चो के मन में अगर कोई भी बात आती है तो उसे भी पूरा किया जाता है मंदिर की मैनेजमेंट की माने तो उनके स्कूल में लगभग एक सौ से अधिक गरीब बच्चे पढते है जिन्हें पढाई के साथ साथ कंप्यूटर सिलाई कढाई व योगा आदि मुफत में सिखाया जाता है और ऐसे में मंदिर में लोगो का योगदान भी ऐसा है कि इन बच्चों को किसी प्रकार की कोई कमी नही आने दी जाती बता दे  बता दे मंदिर में 18 ऐसे बच्चे है जिन्होंने कभी स्कूल के अंदर भी जाकर नही देखा था और रोजाना सडको पर कूडा बिनने के लिए निकल जाते थे और ऐसे बच्चो को मोटीवेट कर उन्हें अब यहा पर न केवल पढाया जा रहा है बल्कि उन्हें कंप्यूटर भी सिखाया जा रहा है और इस काम के लिए मंदिर की मैनजमेंट के साथ साथ मंदिर से जुडे लोग कर रहे है गरीब बच्चों को किसी प्रकार की कमी न हो इसके लिए बकायदा बच्चों से हर बात पूछी जाती है साई सौभाग्य में बच्चों को इन दिनों उनकी हर मनोकामना को पूर्ण करने का काम भी साई सौभाग्य मैनेंजमेंट ने उठाया है और वह एक पेड को साथ लेकर दराअस्ल मंदिर के प्रणगण में एक  मंरादों को पूरा करने का पेड लगाया गया है

 जिस पर बच्चे अपने मन में सोच कर एक पर्ची लगाते है और मंदिर से जुडे लोग इस पेड से उस पर्ची को उतार कर ले जाते है और जो कुछ उस पर्ची में लिखा होता है वह मनोकामना बच्चों को पूरा करते है बता दे कि मंदिर में पढने वाले 80 बच्चो ने इस मुराद पूर्ण पेड पर अपनी इच्छा जाहिर कर पर्ची लगाई थी जिनमें से 52 बच्चों की मुरादे पूरी हो चुकी है और इन 52 में 35 बच्चों ने साइकिल की मुराद मांगी थी जबकि इसके इलावा एक मासूम बच्ची ने टच मोबाइल और कुछ ने घडी मांगी लेकिन एक मासूम बच्ची ने साई दरवार में अपने पिता को सम्मानित करने की इच्छा जाहिर की थी तो वही बच्चे भी इस मुरादपूर्ण पेड को मंदिर में देख कर गदगद होते है क्योंकि उनके मन में जो विचार आता है वह पूरा करने के लिए मंदिर के भगत और साई कृपा से वह पूर्ण हो जाता है और यह वह बच्चे है जो कभी पढाई के लिए स्कूल से कोसो दूर थे और आज यह पढने लिखने में ऐसे माहिर हो रहे है कि इलकी उंगलिया भी कप्यूटर के माउस पर दौड रही है मुरदपूर्ण पेड इन बच्चों को तो भा ही रहा है वही मंदिर में दानी सज्जनों के चलते किसी प्रकार की कोई कमी भी नही आ रही और यह तो बच्चों को देख कर ही लगता है

Sunday 5 February 2017

शादी की प्रथम वर्षगाँठ पर किया पौधा रोपण CITY NEW YNR


शादी की प्रथम वर्षगाँठ पर किया पौधा रोपण।।
यमुनानगर ( विनोद धीमान )   पर्यावरण मित्र फाउंडेशन व पर्यावरण मित्र एवं
शिक्षा सोसाइटी द्वारा पर्यावरण मित्र फाउंडेशन के फाउंडर डाइरेक्टर
मयंक गर्ग जी की शादी की प्रथम वर्षगाँठ के शुभ अवसर पर जगाधरी के कुंडी
तलाब पार्क के मुख्य गेट के दोनो तरफ़ वृक्षारोपण किया गया.

सस्था के संथापक चिराग सिंघल ने बताया की अब तक 29000 पौधे संस्था द्वारा बिना किसी सरकारी मदद के लगाये जा चुके हैं व धरती को प्रदूषण मुक्त करने का अभियान
लगातार जारी रहेगा. उन्होने बताया की संस्था पिछले लगभग 3 वर्षों से
लगातार वृक्षारोपण के साथ साथ रक्तदान, पुस्तक विमोचन व अन्य सामाजिक
कार्यों मे बढ़ चढ़ कर कार्य कर रही है.
पर्यावरण मित्र फाउंडेशन अपने आस-पास दिखाई देने पर्यावरण के संकटों के निवारण
का ध्येय रखती है। जिसमें जल संरक्षण के प्रति जागरूकता अभियान, विचार
गोष्ठियां, प्राकृतिक जलस्रोतों की देखरेख, वर्षा जल संग्रहण पर ज़ोर,
एतिहासिक तालाबों, बावड़ियों का उचित रखरखव, देशभर में पर्यावरण के क्षेत्र
में काम कर रहे विशेज्ञयों के साथ वार्तालाप कार्यक्रम। इसके साथ-साथ सामूहिक
स्थानों पर पूरे धनत्व के साथ-साथ वृक्षारोपण जिनमें प्रमुख तौर स्कूल, कॉलेज
अन्य शिक्षण संस्थान, डेरे, श्मशान एवं सभी धर्मों के धर्मस्थलों पर
वृक्षारोपण। इसके साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता बढ़ाने वाले
साहित्य, प्रचार-प्रसार साम्रगी का वितरण करना।


डॉ लकी गुप्ता  ने इस नेक कार्य के लिये पर्यावरण मित्र फाउंडेशन को
पूरा सहयोग देने का वादा भी किया तथा इस वर्ष 5000 वृक्ष लगाने का लक्ष्य
भी पूरा करने का निर्णय लिया.इस अवसर पर अनुराग सिंघल, एडवोकेट राहुल, हरीश, संदीप गुप्ता, सौरभ, विनीत बंसल जी उपस्थित रहे.


Saturday 4 February 2017

यादि नारी चाहे तो दुनिया की कोई ताकत किसी माँ के गर्भ में पल रही कन्या को मारने के लिए विवश नहीं कर सकती - अलका गर्ग छछरौली CITY NEWS YNR


यादि नारी चाहे तो दुनिया की कोई ताकत किसी माँ के गर्भ में पल रही कन्या को मारने के लिए विवश नहीं कर सकती - अलका गर्ग छछरौली

यमुनानगर ( विनोद धीमान ) राजकीय वरिष्ट माध्यमिक विधालय खारवन में आयोजित रोल माडल एकटीविटी में अलका गर्ग छछरौली ने शिरकत की रोल माडल अलका गर्ग नें छात्राओं व अभिवावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लड़कियों को अपने आप को कमजोर नहीं समझना चाहिए,आज देश बदल रहा है,आज लोगो की सोच बदल रही है,आज की नारी की आंखों में बहुत से सपने है,नारी शक्ति ने अपनी मंजिल जीतनी शुरू कर दी है,अलका गर्ग ने कहा कि जितना समर्पण नारी शक्ति में है उतना शायद किसी में भी नहीं है,बेटी है तो कल है,आज समाज में बेटियों को बराबरी का अधिकार दिया जा रहा है,आज महिलाऐं भारत की नई कहानी लिख रही है,अलका गर्ग ने कहा कि यादि नारी चाहे तो दुनिया की कोई ताकत किसी माँ को भ्रूण में पल रही कन्या को मारने के लिए विवश नहीं कर सकती.

ब्लाक एजुकेशन अधिकारी छछरौली एवं खारवन स्कूल के प्रिंसीपल श्री अशोक धीमान जी ने कहा कि छात्राओ को इस उम्र में जीवन में आने वाले बदलाव को सहजता से अपनी माता से सांझा करना चाहिए,उन्होने कहा कि स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को रोल माडल अलका गर्ग से प्रेरणा लेनी चाहिए व अपनी वार्षिक परीक्षा में पूरी मेहनत से कार्यरत होकर अपना व अपने माता पिता का नाम रोशन करें,प्रधानाचार्य जी ने कहा कि छात्राओ को पढ़ाई से नहीं घबराना चाहिए,पढ़ाई ही एक ऐसी चीज है जो पूरे जीवन उनके काम आऐंगी
कार्यक्रम में छछरौली खंड शिक्षा अधिकारी एवं खारवन स्कूल के प्रिंसीपल श्री अशोक धीमान जी ने अलका गर्ग को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
इस दौरान मौके पर छात्राओ के अभिभावक ,विधालय के स्टाफ व  परवक्ता श्रीमति अनुराधा जी,श्रीमति पूनम कंसल जी,श्रीमति पूनम साहनी जी,श्रीमति कमलेश कुमारी जी,श्रीमति बेबी शर्मा जी,श्रीमति मीना रानी जी,श्रीमति टीनु जी,श्रीमति श्री रमेश धीमान जी,श्री सुरेश ग्रोवर जी,श्री मांगे राम जी,श्री महावीर जी व कपिल मनीष गर्ग मौजूद रहें




ऑनलाइन हुआ फिल्म का प्रमोशन बाबा राम रहीम ने किया प्रमोशन CITY NEWS YNR


ऑनलाइन हुआ फिल्म का प्रमोशन बाबा राम रहीम ने किया प्रमोशन 
ऑनलाइन आकर दिए पत्रकारों के सवालों के जवाब 

यमुनानगर । ( विनोद धीमान ) देश में फेल रही बुराइयो को मिटाने के उदेशय से बाबा राम रहीम ने आज ऑनलाइन सभी पत्रकारो से रूबरू हुए और अपनी आने वाली फ़िल्म हिन्द का नापाक को जवाब के बारे बताया उन्होने बताया की उनका फिल्म बनाने के पीछे देश से नशा छुड़ाना और देश को बुराइयो से दूर रखना है।
उनका कहना है की आज देश में कई तरह की बुराइया जन्म ले चुकी है जिसमे सबसे ज्यादा युवाओ में नशा है जिसके लिये उन्होने अध्यान किया जिससे पता चला की फ़िल्म एक ऐसा मध्यम है जिसे देखकर लोगो जल्दी प्रेरित होते है जिसके बाद उन्होने पहले एक फ़िल्म बनाई जिसे उन्हें कामयाबी मिली उसके बाद उन्होने अभी तक तीन फिल्म बना चुके है इससे जो कमाई होती है वो इसे लोगो की भलाई के कार्य में ही लगा रहे है अब ये जी चौथी फ़िल्म बनाई है वो देश में हुई सर्जिकल सटरिक के ऊपर है जिसे देखकर जो पाक बारी बारी बेकसूर सेनिको व लोग को मार रहा है शायद सुधर जाये वही पजाब में हो रहे चुनावो पर बोलते हुए कहा की हम किसी राजनीती पार्टी के साथ नही है हमारा आर्शीवाद सब के साथ है हाँ हमारे जो अनुवाइ जहा जहा रहते है वो अपने हिसाब से किसी भी पार्टी के साथ जुड़े हो सकते है और अपने  हिसाब से वोट डाल सकते है।
हमारे फ़िल्म बनाने के बाद लोगो ने उसे देखा और उसका असर भी युवाओ में नज़र आ रहा है हमारे यहा महीने के आखरी संडे को पहले पांच से आठ हजार तक लोगो नशा छुड़ाने पहुचते थे पर अब बीस से पचीस हजार यहा पहुच रहे है क्योंकि यहा सिर्फ नशा छुडाया जाता है न की किसी के धर्म को बदलने के लिये कहा जाता है ।



Thursday 2 February 2017

जनता दरबार में सुनी समस्या विधान सभा अध्यक्ष कवर पाल गुजर ने ।। CITY NEWS YNR


यमुनानगर,  ( विनोद धीमान ) हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष  कंवरपाल ने लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह छछरौली में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी तथा समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।  विधानसभा अध्यक्ष कंवर पाल कहा कि वर्तमान सरकार प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बिना भेदभाव के कार्य कर रही है तथा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने व प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए ठोस कदम उठाए गए है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जनहित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है और यह भी सुनिश्चित किया गया है कि समाज के गरीब से गरीब व उपेक्षित वर्ग को भी योजनाओं का पूरा लाभ मिले। विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष लोगों ने बुढ़ापा/विधवा/निराश्रित पैंशन लगवाने, बी.पी.एल. कार्ड बनवाने, गलियां-नालियां, पेयजल, बिजली, सड़क आदि से संबंधित समस्याएं रखी, जिसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनता दरबार में विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष गांव इब्राहिमपुर निवासियों ने ट्रांस्फार्मर बदलवाने, छछरौली निवासी बिंदू लाला ने पुलिस थाने के गेट से बस स्टैण्ड तक सड़क को बनवाने, कोटड़ी निवासियों ने शमशान भूमि की निशानदेही करवाने, बागपत निवासियों ने नया ट्रांस्फार्मर लगवाने, भीलपुरा निवासी लियाकत अली ने बिजली बिल ठीक करवाने, दसोरा निवासी वली मोहम्मद ने योजना के तहत बिजली का मीटर बदलवाने आदि मांगे रखी। जिन पर विधानसभा स्पीकर ने शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर एसडीओ जनस्वास्थ्य विभाग प्रमोद गुप्ता, लोक निर्माण विभाग के एस.डी.ओ. अजय भाटी, बिजली बोर्ड के एस.डी.ओ. मनोज ग्रेवाल व जेर्इं सुमेर चंद, एस.डी.ओ. पंचायती राज करनैल सिंह, सुखबीर कौशिक, तेजपाल शर्मा, समाज कल्याण विभाग से शिवराज चौहान, ओम प्रकाश अरोड़ा, कपिल मुनीष गर्ग सहित अधिकारीगण व गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। 


Wednesday 1 February 2017

बेस्ट एकेडमी का मिला समान रक्षक एकेडमी को ।CITY NEWS YNR

बेस्ट एकेडमी का मिला समान रक्षक एकेडमी को ।
यमुनानगर ( विनोद धीमान ) जिले में अपने कामो को लेकर हमेशा आगे रहने वाली रक्षक एकेडमी को हरियाणा एडीजीपी राजबीर देसवाल बेस्ट अकादमी अवार्ड से समानित किया और कहा की पिछले कुछ ही समय में जिन बुलन्दियों को इन्होंने छुआ है वो सहरानीय कदम है हमे ऐसे ही आगे आकर लोगो की सेवा करनी चाहिये ताकि बाकि लोगो भी प्रेरित हो।

आज शहर में कोई भी समाज की भलाई के लिये कोई भी कार्य किया जाता है तो रक्षक एकेडमी के बच्चे उसमे अपना योगदान सबसे पहले देते है पिछले दिनों शहर में आई बरसात से कई लोगो के घरो में चार से पांच फुट पानी था ऐसे में एकेडमी से सचालक नशिम ने खुद मिलकर लोगो को व उनके सामान को बचाने व उन्हें सुरक्षित जगह पहुचने का काम किया सरकार की योजनाये बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वछता अभियान को बढ़ाने के लिये आगे आकर काम किया और लोगो को जगरुक किया इन सब को देखते हुए उन्हें आज ब्रेस्ट एकेडमी के नाम से समानित किया गया जिसे पाकर सचालक से साथ अकेडमी के बच्चों में ख़ुशी का माहोल है।

Tuesday 31 January 2017

रोल मॉडल अलका गर्ग ने किया प्रेरित चिकन स्कूल की छात्राओ को CITY NEWS YNR


रोल मॉडल अलका गर्ग ने किया प्रेरित चिकन स्कूल की छात्राओ को।
यमुनानगर ( पारुल ) रोल माडल अलका गर्ग छछरौली नें हरियाणा राज्य के आखिरी गांव चिक्कन जो कि यमुनानगर  जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर शिवालिक पहाड़ियों की तलहटी में स्थित है और वहां जाने के लिए नदी का रास्ता पार करना पड़ता है,वहां राजकीय माध्यमिक स्कूल चिक्कन में जाकर " मन की बात " कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं का हौंसला बढ़ाया
कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं ,महिलाओं का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि आज नारी हर कार्य को कर सकती है,नारी विमान उड़ा सकती है,नारी सीमा पर प्रहरी के तौर पर तैनात है,नारी राजनैतिक क्षेत्र में पैर जमा रही है,बिजनैस चला रही है,हर क्षेत्र में नारी अपनी शक्ति दिखा रही है
चिक्कन स्कूल की सुन्दर छवि,व साफ माहौल व पढ़ाई के लिए उचित वातावरण बनाने को देखकर स्कूल नोडल अधिकारी श्री संदीप गुप्ता जी,स्कूल ईंचार्ज श्री जसबीर जी जिन्हें हाल ही में गणतंत्र दिवस पर ब्लाक छछरौली के सबसे बढ़िया अध्यापक का सम्मान मिला है की तारिफ भी कि ,इतनी पिछडी जगह होने के बावजूद भी उन्होनें स्कूल में आत्याधिक सुविधाऐं विधार्थियों को उपलब्ध करवा रखी है
स्कूल नोडल अधिकारी श्री संदीप गुप्ता ने भी प्रेरक प्रसंग बताकर छात्राओ का हौंसला बढ़ाया
साथ में भाजपा खिजराबाद मंडल अध्यक्ष श्री कैलाश शर्मा,स्कूल नोडल अधिकारी श्री संदीप गुप्ता जी,स्कूल ईंचार्ज श्री जसबीर जी,राजेश जी,बनियोंवाला गांव के सरपंच श्री अंकित गुप्ता जी,आंगणवाडी वर्कर,एस एम सी मैम्बरस व कपिल मनीष गर्ग मौजूद रहें


जिले में सस्था के मिलकर काम करने के लिये किया 3 लोगो को किया समानित।CITY NEWS YNR


जिले में सस्था के मिलकर काम करने के लिये किया 3 लोगो को किया समानित।
यमुनानगर। ( पारुल ) साई सोभग्य पिछले काफी समय से शहर के गरीब बच्चों व सड़को पर भीख मांगकर गुजरा करने वालो को एक नई दिशा दे उन्हें अपने पेरो पर खड़ा होने के कबिल बनाने का कार्य कर रहा है इसमें उसे कामयाबी भी मिल रही है कल पांच बच्चों से शुरू इस सस्था में आज 125 बच्चे रोज साई रसोई में भोजन करते है यही कहना है सस्था के सचालक निपुण गर्ग का वो इन सब के पीछे जिले की उन लोगो का सहयोग मानते है जो समय समय पर आगे आकर निरस्वथ भाव से आगे अगर काम करते है ऐसे ही कुछ लोगो को आज सस्था की और से समानित भी किया




जिसमे पिछले काफी समय से सस्था को अपनी सेवा रहे डॉ राघव को भी समानित किया गया क्योंकि वो पिछले यहा पढने वाले बच्चों के साथ सस्था की और से भेज गए मरीज को बिना किसी खर्च लिये उसका ईलाज करते आ रहे है और उनका कहना है की वो आगे भी इस तरह की सेवाएं सस्था को देते रहेगे वही बच्चों का ईलाज कर रहे सचिन गर्ग व विधा बाली को भी समानित किया गया ये समान उन्हें राज्य बाल सरक्षण समिति के सदस्य बी के गोयल के द्वारा शरणा करने पर दिया गया है जिसे पाकर सभी बहुत खुश है और आगे भी और लोग आगे आकर सेवा करे इसके लिये वो कार्य करते रहेगे।

Sunday 29 January 2017

बेटियॉ देश का भविष्या --- शेरवाल CITY NEWS YNR


बेटियॉ देश का भविष्या --- शेरवाल
विनोद धीमान
यमुनानगर में गुरु रविदास सभा ढलोर के द्वारा एक गरीब कन्या का विवाह आयोजन करवाया गया ! जिसमे कुसम शेरवाल व् अशोक शेरवाल ने मुख्या अतिथि के रूप में शिरकत की ॥ रमेश ढलोर, गुरु जगदीश दास जी ,प्रमोद कुमार ढलोर,बलजिंदर ढलोर,सुभाष ढलोर, गुलाब ढलोर,जगतार ढलोर आदि सभा के मैम्बर के द्वारा विवाह का आयोजन करवाया गया॥ इस मोके पर इनैलो की प्रदेश प्रवक्ता कुसम शेरवाल व् इनैलो के प्रदेश महासचिव अशोक शेरवाल वर वदु को आशिर्वाद दिया और उनके उज्वल भविष्या की कामना की॥इस मोके बोलते हुए शेरवाल ने कहा की लड़की का शिक्षित होना बहुत जरुरी है लड़की के शिक्षित होने से 2 परिवारो का उद्धार होता है उन्होंने कहा इनैलो पार्टी के संथापक ताऊ देवी लाल ने हमेशा गरीब कन्याओ के अनेको बार सामूहिक विवहा करवाये है उसी प्रथा को जारी रखते हुए इनैलो पार्टी के द्वारा अनेको सामाजिक कार्य समय समय पर आयोजित किये जाते रहते है उन्होने कहा की की इनैलो पार्टी ने हमेशा गरीब,दलित समाज को ऊपर उठाने का कार्य किया है शेरवाल ने दलित समाज को ज्यादा से ज्यादा इनैलो पार्टी के साथ जुड़ने का आहवान किया !इस मोके पर महिंदर आर्य,बलवान,परवीन कैल,करम सिंह आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे


Saturday 28 January 2017

दो दिवसीय लाग टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन। CITY NEWS YNR


दो दिवसीय लाग टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन।

यमुनानगर ( पारुल ) आज से दो दिवसीय लाग टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ हालाकि यह टूर्नामेंट 35 प्लस उम्र के लोगो के लिए है लेकिन उसके बावजूद भी भारी संख्या में खिलाडी यहा भाग लेने को आ रहे है आयोजको की माने तो इस दो दिन के खेल में पंजाब हरियाणा हिमाचल उत्तर प्रदेश व दिल्ली के खिलाडी पहुंचेंगे और यहा का हर मैच रोमांचक होगा ऐसे में प्रबंधको का कहना है कि खेल खेलने की कोई उम्र नही होती ऐसे खेलों का आयोजन कराने से आदमी खेल से जुडा रहता है और यहा पर भी जो खेल होंगे उसमें विजय खिलाडी को उचित इनाम व ट्राफी भी दी जाएगी इससे खेल और खिलाडी को बढावा मिलता है जबकि उनका यह भी मानना है कि जो राशी विनर खिलाडी को देनी है वह इतनी ज्यादा तो नही लेकिन वह एक खिलाडी का सम्मान होगा और उससे खिलाडी का हमेश मनोबल बढता है

यमुनानगर ( पारुल ) आज से दो दिवसीय लाग टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ हालाकि यह टूर्नामेंट 35 प्लस उम्र के लोगो के लिए है लेकिन उसके बावजूद भी भारी संख्या में खिलाडी यहा भाग लेने को आ रहे है आयोजको की माने तो इस दो दिन के खेल में पंजाब हरियाणा हिमाचल उत्तर प्रदेश व दिल्ली के खिलाडी पहुंचेंगे और यहा का हर मैच रोमांचक होगा ऐसे में प्रबंधको का कहना है कि खेल खेलने की कोई उम्र नही होती ऐसे खेलों का आयोजन कराने से आदमी खेल से जुडा रहता है और यहा पर भी जो खेल होंगे उसमें विजय खिलाडी को उचित इनाम व ट्राफी भी दी जाएगी इससे खेल और खिलाडी को बढावा मिलता है जबकि उनका यह भी मानना है कि जो राशी विनर खिलाडी को देनी है वह इतनी ज्यादा तो नही लेकिन वह एक खिलाडी का सम्मान होगा और उससे खिलाडी का हमेश मनोबल बढता है


भारतीय नारी शक्ति कर रही है नये आयम स्थापित- रोल माडल अलका गर्ग CITY NEWS YNR


भारतीय नारी शक्ति कर रही है नये आयम स्थापित- रोल माडल अलका गर्ग

यमुनानगर ( पारुल ) सरकार के द्वारा सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ होसला बढ़ाने के लिये जिले का नाम रोशन करने वाली महिलो को रोल मॉडल के रूप के बच्चों के बीच बुलाकर उनकी कामयाबी के गुर सीखने का मोका दे रही है जिसके चलते आज राजकीय माध्यमिक विधालय जैतपुर में कार्यक्रम में पहुंची रोल माडल अलका गर्ग नें छात्राओ का हौंसला बढ़ाते  हुए कहा कि आज पुरे विश्व में भारतीय महिलाऐं हर क्षेत्र में सफलता के नए नए आयाम स्थापित कर रही है और पुरे विश्व में हमारे देश भारत का नाम ऊंचा कर रही है,महिलाओ को अपने आप को कमजोर नहीं समझना चाहिए आज सरकार का पुरा ध्यान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने में है


साथ में स्कूल इंचार्ज नीलमणि शर्मा ,स्टाफ राकेश कुमार,आंगणवाडी वर्कस,एस एम सी मैम्बरस व कपिल मनीष गर्ग मौजूद रहें।



Thursday 26 January 2017

पत्रकार से रूबरू हुये खाद्यपूर्ति मंत्री कर्णदेव कम्बोज CITY NEW YNR


पत्रकार से रूबरू हुये खाद्यपूर्ति मंत्री कर्णदेव कम्बोज।

यमुनानगर ( पारुल ) आज जाट आरक्षण को लेकर इस बार किसी भी प्रकार की कोताही नही बरती जाएगी और ऐसे में अगर कही विरोध प्रदर्शन हुआ तो तो उनके खिलाफ सख्त कार्रावाई की जाएगी यह कहना हरियाणा सरकार के राज्यमंत्री कर्णदेव कंबोज का है जिन्होंने अपने भी विभाग के बारे में बताते हुए कहा कि सर्वे के दौरान हरियाणा में लडकियों के बीच अनिमिया की कमी पाई गई है और ऐसे में अब उसको देखते हुए पायलट प्रोजेक्ट के दौरान दो जिलों में बहुत जल्द गेंहू की जगह आटा देने की स्कीम चलाए जाएगी और आटा हैफड की चक्कियों में पीसा जाएगा

यमुनानगर में आज खाद्वपूर्ति मंत्री कर्णदेव कंबोज पहुंचे जिन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में बताया कि हरियाणा में लडकियों के बीच अनिमिया की कमी पाई जा रही है और यह बात सर्वे के दौरान सामने आई है और इसको देखते हुए अब सरकार हरियाणा के दो जिलों में बीपीएल परिवारों को मिलने वाली गेंहू की जगह उन्हें हैफड की चक्कियों में पीसा हुआ आटा दिया जाएगा और यह स्कीम पायलट प्रोजेक्ट के तहत अंबाला के बराडा और नारायणगढ में शुरू की जा रही है अगर यह स्कीम कामयाब होती है तो आने वाले समय में डिपूओं पर मिलने वाली गेंहू की जगह आटा ही मिलेगा जबकि पहले से ही सरकार आगनवाडी और मिड डे मील में सप्ताह के तीन दिनों के लिए 200 एमएल बच्चों को दूध देने पर भी विचार कर रही है

प्रदेश में 29 जनवरी को जाट आरक्षण को लेकर फिर से धरने प्रदर्शन करने के लिए कह चुके है और ऐसे में कर्णदेव ने माना कि पिछे सरकार से जो गल्तिया हुई है उन्हें दोहराया नही जाएगा और ऐसे में इस बार अगर किसी प्रकार का कोई विरोध प्रदर्शन हुआ तो सरकार उनके खिलाफ कडी कार्रावाई करेगी जाट आरक्षण के दौरान अगर कही पर भी हिंसा होती है तो उस हिंसा में शामिल होने वाले लोगो की प्रोप्टी तक को कुर्क कर दिया जाएगा जबकि इस बार सभी जगह पहले से ही हर प्रकार की तैयारिया जाट आरक्षण से निपटने के लिए पूरी कर ली गई है तो वही कर्णदेव ने वित मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के ब्यान में सुर से सुर मिलाते हुए कहा कि जिन लोगो ने देश पर राज किया हम लोग उन्ही की शिखा बच्चों को दे रहे थे जबकि जिन्होंने कुरबानिया दी उनको इतिहास में नही लाया गया था और यह सब काम पिछे रही सरकारों ने किया था






सरकार की निति को आगे बढ़ाने के लिया मिला समान अलका गर्ग CITY NEWS YNR


सरकार की निति को आगे बढ़ाने के लिया मिला समान अलका गर्ग को।

यमुनानगर ( विनोद धीमान )सरकार की योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर छोटे से कस्बे छछरौली में रहकर लोगो के बीच अपनी अलग ही पहचान बनाने वाली अलका गर्ग को आज गणतंत्र दिवस के मोके पर समानित किया गया जिसे पाकर उन्होने कहा की ये मेरा सामना नही है ये आप सब का प्यार है तभी में इस मुकाम को हासिल कर पाई हु।

यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं है ब्लकि आप सबका है,जिन्होनें मेरा इस मुहिम में साथ दिया व समर्थन किया है
आज  बिलासपुर में आयोजित उप मंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सढ़ौरा के विधायक श्री बलवंत सिंह जी,एस डी एम बिलासपुर श्री नवीन आहुजा जी,डी एस पी बिलासपुर श्री रणधीर सिंह जी ने " अलका गर्ग छछरौली को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,सामाजिक सेवा क्षेत्र व लड़कियों में शिक्षा के प्रति अलख जगाने के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया "
साथ में बिलासपुर तहसीलदार श्री तरूण जी,बी ई ओ छछरौली श्री अशोक धीमान जी,बिलासपुर मार्किट कमेटी चैयरमैन श्री विपन सिंगला जी व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें

Wednesday 25 January 2017

लड़कियों व महिलाओं को बनना होगा स्वाबलंबी - अलका गर्ग छछरौली CITY NEWS YNR


लड़कियों व महिलाओं को बनना होगा स्वाबलंबी - अलका गर्ग छछरौली

यमुनानगर के राजकीय माध्यमिक विधालय गढ़ी बन्जारा ( जगाधरी ) में आयोजित मन की बात कार्यक्रम में छात्राओ व महिलाओ का हौंसला बढ़ाने के लिए पहुंची रोल माडल अलका गर्ग का विधालय में पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ।



रोल माडल अलका गर्ग ने कहा कि लड़कियो व महिलाओ को अपने जीवन में कम से कम एक रोल माडल को जरूर अपनाना चाहिए,जिससे प्रेरणा लेकर वो अपना जीवन स्तर ऊंचाईयों तक पहुंचा सके
कार्यक्रम में छात्राओ ने अपने मन के विचार अलका गर्ग के साथ सांझा किए,रोल माडल अलका गर्ग ने उनका हौंसला बढाया और कहा की आज जो बच्चे यहा अपनी शिक्षा ग्रहण कर रहे है वो ही कल देश की तरकी में अपना अहम रोल अदा कर सकते है जरूरत है बस महेनत और लगन की।

साथ में भाजपा युवा मोर्चा जगाधरी मंडल के महामंत्री  राहुल गढ़ी जी,स्कूल मुख्याध्यापक जय कुमार शर्मा जी,एस एम सी प्रधान,पंचायत सदस्य शबनम ,यशोदा ,लाजवन्ती ,आंगनवाडी मैम्बर कमलेश रानी,स्कूल स्टाफ मनोज कुमार ,बबीता कम्बोज ,प्रीति दयाल ,पूनम वालिया व कपिल मनीष गर्ग मौजूद रहें।