प्रतिभा खोज समारोह
यमुनानगर। महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय जगाधरी में आयोजित दो दिवसीय विद्यालय प्रतिभा खोज समारोह का समापन धूमधाम से हुआ। इस मौके पर सांस्कृतिक गीत संगीत व नृत्य ने दर्शकों व सहभागियों का मन मोह लिया। सांस्कृतिक गतिविधियों के अंतर्गत एकल गीत, समुहगान, एकल नृत्य, समुह नृत्य के साथ मिमीकरी जैसे कार्यक्रमों ने आयोजन को सफलता तक पहुंचाया। इन मनोरंजक गतिविधियों में जगाधरी, यमुनानगर, बिलासपुर, छछरौली व साढ़ौरा आदि के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पीके बाजपेयी ने विद्याथियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को खोज कर उसे उनके मुख्य उद्देश्य की प्राप्ति से जोड़ने का समय आ गया है। इस प्रकार के आयोजन प्रतिभा को प्रदर्शित करने व उसे निखारने का उचित अवसर प्रदान करते हैं। डॉ. बाजपेयी के मुताबिक आज के युग में कॉलेज एवं स्कूलों के मध्य सैक्षणिक एवं सांस्कृतिक मेलजोल को विभिन्न कार्यक्रमों से संदृढ़ किया जाना चाहिए।
इस प्रकार रहे परिणाम
सोलो सोंग कंपीटिशन में गर्वनमेंट मॉडल सांस्कृतिक सीसे स्कूल बिलासपुर की साहिला बहल प्रथम, विवेकानंद सीसे स्कूल का सिद्यार्थ द्वितीय व आर्य कन्या सीसे स्कूल की जमीला तीसरे स्थान पर रही। सोलो डांस कंपीटिशन में इंडियन पब्लिक स्कूल जगाधरी की याचिका प्रथम, हिंदु सीसे स्कूल साढौरा की प्रीती द्वितीय व इंडियन पब्लिक स्कूल की शालिनी तीसरे स्थान पर रही। ग्रूप डांस कंपीटिशन में इंडियन पब्लिक स्कूल की टीम प्रथम, डीडी अग्रवाल सीसे स्कूल द्वितीय व आर्य कन्या सीसे स्कूल की टीम तीसरे स्थान पर रही। स्वामी विवेकानंद सीसे स्कूल हुडा ने ओवर आल ट्राफी पर कब्जा किया और समुह गान में आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल जगाधरी की टीम प्रथम व राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल बिलासपुर की टीम द्वितीय स्थान पर रही।
No comments:
Post a Comment