एक पौधा नन्हें हाथों से...
यमुनानगर। धरा को प्रदूषण मुक्त व हराभरा रखने के लिए हर रोज कोई न कोई किसी न किसी विशेष कार्य पर पौधरोपाण कर रहे है। डेंटल क्लीनिक के डॉ. राजेश धीमान व डॉ. मधु धीमान की छह व तीन साल की बेटी प्रतिष्ठा व प्रशंसा धीमान ने कुछ पौधे लगाए। इसके उपरांत चमनलाल, बिमला, रामरतन, डॉ. राजेश धीमान, कुशाग्र, डॉ. मधु धीमान ने एक-एक पौधे सड़क के बीच नबे डिवाइडरों में लगाए और तीन साल तक अपना योगदान देने का वायदा किया। इस मौके पर एचईएस के अध्यक्ष प्रोफेसर एसएल सैनी ने बताया कि हर व्यक्ति को एक पौधा जरूर लगाना चाहिए ताकि धरती का प्रदूषण मुक्त व हराभरा रखा जा सके। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा जिले में कई स्थानों पर हजारों की संख्या में पौधे लगवाए गए है। उन्होंने कहा कि डॉ. राजेश धीमान की तहर हर व्यक्ति को एक पौधारोपण करना चाहिए। इस मौके पर एचईएस के प्रो. बजाज, धनसिंह, संजीव धीर, अश्विनी पुरी, कृष्णलाल उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment