Tuesday 6 December 2011

खेलों को दें बुनियादी तौर पर महत्व: CITY NEWS YNR


   खेलों को दें बुनियादी तौर पर महत्व: भुक्कल
विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित


शुभारंभ करती शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल
यमुनानगर। हरियाणा की शिक्षा एवं समाज कल्याण मंत्री गीता भुक्कल ने  डीएवी पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव में भाग लिया। उन्होंने इस अवसर पर खेल व शिक्षा के क्षेत्रों में पदक पाने वाली टीमों व खिलाडियों को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने कहा कि डीएवी शिक्षण संस्थान स्वामी दयानंद व स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर आधारित शिक्षण संस्थाएं हैं जो कि प्रदेश में ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी बेहतर शिक्षा प्रदान कर रही है। भुक्कल ने कहा कि शिक्षक दिवस के मौके पर मेवात में प्रदेश की ओर से शिक्षा पाना अपना हक कार्यक्रम की शुरूआत की है। इस कार्यक्रम में पहली से आठवी कक्षा तक के बच्चों को मुफ्त शिक्षा के साथ-साथ वर्दी, किताबें आदि अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत एकता में अनेकता को संजोए हुए विभिन्न राज्यों की कला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर एक सूत्र में बांधने का भरबस प्रयास किया गया है तथा छात्र-छात्राओं ने विभिन्न राज्यों की कला, संस्कृति से संबंधित मनोहारी एवं लुभावने कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावकों एवं दर्शकों का मन मोहा।

उन्होंने कहा कि जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी बहुत महत्व है और हमें अपने जीवन में खेलों को भी बुनियादी तौर पर महत्व देना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खेलों को बढावा देने के लिए अनेक कदम उठाए जा रहे है तथा उन्होंने छात्रों का आह्वान किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी रूचि लें। प्रदेश के होनहार खिलाडियों ने एशियाई खेलों में प्रदेश का ही नही बल्कि देश का भी नाम रोशन किया है और जिन खिलाडियों ने खेलों में पदक जीते है उनको सरकार की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया है। शिक्षा मंत्री ने कम्प्यूटर साईस लाईबे्ररी के लिए अपने एच्छिक कोष से एक लाख 51 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की ।

No comments:

Post a Comment