Sunday 18 December 2011

नन्हे-मुन्नों ने धरा कृष्ण-अर्जुन का रूप CITY NEWS YNR

  नन्हे-मुन्नों ने धरा कृष्ण-अर्जुन का रूप
स्कूल में हुआ वार्षिकोत्सव का आयोजन

जगाधरी। सनातन धर्म पब्लिक स्कूल जगाधरी में प्री नर्सरी से पांचवीं तक के छात्र-छात्राओं द्वारा वार्षिक उत्सव केशव गाथा का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्यातिथि के रूप में श्री सनातन धर्म सभा के प्रधान नरेंद्र कुमार मित्तल उपस्थित हुए। मुख्यातिथि ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का  शुभारंभ किया। मुख्याध्यापिका अनु धवन ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और विद्यालय की वार्षिक रिर्पोट पेश की। समारोह में अवतार दर्शन में भगवान विष्णु के दशावतारों में लग्न ढांडा, जन्मोत्सव में मुकुल वासुदेव के रूप में कशिश ने देवकी की भूमिका अदा की। इसी प्रकार राधा के रूप में जसलीन व माखनचोरी में ध्रूव गोयल कृष्ण के रूप में मटके तोड़ते हुए अति सुंदर लग रहे थे। विभिन्न मुद्राओं में अमीषा, आर्यन व तुषार ने भी बेहतर प्रस्तुति दी। अंत में गीता सार भगवान श्री कृष्ण के रूप में अनमोल और अर्जन के रूप में कुणाल व विराट के रूप में मोहित कपूर ने विष्णु के रूप में अद्भुत प्रस्तुति दी। प्रत्येक झांकी से पहले सभी सुत्रधारों द्वारा प्रभावशाली ढंग से श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं का वर्णन किया। कार्यक्रम को देखकर दर्शन मंत्रमुग्ध हो गए और तालियों की गड़गड़ाहट से पंडाल गूंज उठा। इस मौके पर मुख्यातिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल में इस प्रकार के आयोजनों का होना जरूरी है। ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ नैतिकता के गुण भी विकसित होते हैं। उन्होंने बच्चों द्वारा पेश किए कार्यक्रमों की सराहना की। इस मौके पर नंद लाल गर्ग, विष्णु स्वरूप मित्तल, भगवत  प्रसाद, प्रवीण कुमार, मनोज कुमार, नवीन कुमार, प्रवीण दीवान, सतीश बंसल, डा. शैली गुप्ता व अनिल धवन उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment