पुलिस ने भारी मात्रा में गेंहू पकड़ा
विनोद धीमान
जगाधरी इलाके से आज पुलिस ने भारी मात्रा में गेंहू की पांच गाडियों को अपने कब्जे में लिया है यह गेंहू पुलिस ने उस समय कब्जे में ली जब यह गेंहू कंफेड के गोदाम से भर कर इसे राषन के डिपूओं पर वितरण किया जाना था और यह गेंहू बीपीएल परिवार को बांटा जाना था लेकिन उन तक यह न पहुंचकर इस गेंहू को व्यापरियों के हाथों बेट कर मोटा मुनाफा कमाया जाना था लेकिन पुलिस ने गेंहू की काला बाजारी करने वालों के अरमानों पर पानी फेरते हुए ठेकेदार व उसके साथी को हिरासत में ले लिया लेकिन हैरानी की बात तो यह सामने आई कि गेहंू का जो रिकार्ड कंफेउ के अधिकारियों के पास होना चाहिए था वह भी इन ठेकेदारों के पास से ही मिला
एक आए दिन होने वाली गेंहू की काला बजारी थमने का नाम नही ले रही और गरीबों के मुंह का निवाला बनने वाली गेंहू उन तक न पहुंचकर व्यापियों के गोदामों में पहुंच रही है हांलाकि पुलिस व प्रषासन इन काला बजारियों पर षिकंजा कसता रहा है लेकिन इन ठेकेदारेां पर आंच नही आती थी जाहिर सी बात है कि पुलिस जिस रिकार्ड के अनुसार कार्रवाई करती थी उस रिकार्ड को ठेकेदार स्वयं ही पूरा कर लेते थे और पुलिस की कार्रवाई से बच जाते थे पुलिस दो महिनों में पुलिस ने लगभग पांच से छह बार गेहूं की खेप भी पकडी लेकिन हर बार ठेकेदार पुलिस के आंखों में धूल झोंक कर बच निकलता था लेकिन आज देर षाम डीएसपी ने इन लोगों को रंगे हाथ उस समय पकड लिया जब यह लोग गेंहू को गोदमा से लाने के बाद उन्हें दूसरे वाहनो ंमें भर कर बेचने की फिराक में था कि तभी पुलिस ने इन लोगों को रंगे हाथों पकड लिया वही हैरानी तो तब हुई जब पुलिस ने जांच के दौरान इन ठेकेदारों के पास से कंफेड का पूरा लेखा जोखा इनके कब्जे से बरामद किया
पुलिस की गिरफत में आया ठेकेदार गुलषन की माने तो उन्हें पता भी नही है कि पुलिस ने उन्हें क्यों पकडा है लेकिन जनबा भूल गए है कि कुछ दिन पहले भी एसडीएम ने रेड कर इनकी टैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में लिया था और उसमें भी सीरकारी गेंहू की बोरिया लदी हुइ्र थी लेकिन इस बार तो इन लोगों ने हद ही कर दी थी पुलिस ने इनके कब्जे से एक ट्रक एक टैक्टर ट्राली दो पिक्अप वैन व एक छोटा फोर ब्हीलर को कब्जे में लिया है और अब इन लोगों की बात आप स्वयं ही सुन लो ठेकेदार की साथी जिसका गोदाम के कागजात से कछ भी नही लेना उसके पास सारा हिसाब किताब है और वही गेंहू की पर्चियों को भी काटता है ओर इनका कहना है कि सेल्ज मैन जब नही होता तो सारा काम वही संभाल लेता है वही दूसरी तरफ कंफेड के डीएम भी ठेकेदार का पक्ष कही न कही लेते हुए नजर आ रहे है डीएम की माने तो उनका कहना है कि यह लोग गेहंू की दूसरों वाहनों में लाद रहे थे और उसकी जांच करने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी जबकि इससे पहले भ्ज्ञी कई बार गेंहू की ट्रैक्टर ट्रालिया लदी हुई मिली है और उनके खिलाफ आज तक कार्रवाइ्र नही हुई फिल्हाल पुलिसअब जहा ठेकेदारों से पूछताछ कर रही है वही पुलिस के निषाने पर डीएम भी ह ैअब जांच के बाद ही पता चलेगा िकइस गेंहू की काला बजारी में किस किस अधिकारी का हाथ है
No comments:
Post a Comment