Saturday, 17 December 2011

कडी सुरक्षा के बीच एक प्रेमी जोडों CITY NEWS YNR


         कडी सुरक्षा के बीच एक प्रेमी जोडों
    यमुनानगर में आज कडी सुरक्षा के बीच एक प्रेमी जोडों को कोर्ट में पेष किया गया र्कोअ को पुलिस छावनी में तबदील करने के बाद ही लडकी लडकी को कोर्ट परिसर में लाया गया इतनी पुलिस सुरक्षा होने के बावजूद भी लडकी के परिजन कोर्ट में पहुंच गए पुलिस को अषंका थी कि कही लडकी के परिजन इनकी हतया कन कर दे वही पुलिस ने लडका लडकी दोनों के ब्यान कोर्ट में दर्ज कराने के बाद उन्हें पुलिस के मौजूदगी में सेफ हाउस भेज दिया जहां पुलिस की एक बुटालिन को इनकी सुरक्षा का जिम्मा सोंप दिया गया





  कहते है कि प्यार अंधा होता है और उसका अंजाम जो भी हो इसकी प्रवाह कोई भी प्यार करने वाला नही करता और यही किया यमुनानगर के नितिन ने झज्जर जिले के जटवाड गांव की रहने वाली मोनिका से आंखे चार कर ली यह तब हुआ जब दोनों गुडगांव स्थित मारूती कंपनी  में दोनों इंजिनियर के तौर पर तैनात थे तभी इन लोगों को अपने परिजनो ंसे खतरा हो गया और दोनों मारूती कंपनी को छोड हांडा कंपनी में चले गए लेकिन मोनिका को अपने परिवार वालों से जान का खतरा था जब तक मोनिका के परिवार वालों को उनका अस्ल ठीकाने का पता चलता उससे पहले ही दोनों यमुनानगर आ पहुंचे और दोनों ने मंदिर में षादी कर ली और आज कोर्ट की षरण में आ गए इसी बीच मोनिका के परिवार वालों को दोनों भी भनक लग गई और कोर्ट में पेष होने से पहले ही मोनिका के परिवार वाले कोर्ट परिसर में आ पहुंचे और मोनिका व नितिन की तालाष उन्होंने आरंभ कर दी



  नितिन व मोनिका को कोर्ट में पेष होने से पहले ही अपने चेहरों को ढके हुए मोनिका के परिजनो ने कोर्ट में डेरा लगा लिया वही इस बात की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच गई और कोर्ट को पुलिस छावनी में तबदील कर दिया पुलिस की मौजूदगी में नितिन व मोनिका को कोर्ट में लाया गया जहां उन्हें कोर्ट में पेष कर उनके ब्यान दर्ज कराए गए लेकिन इस बीच पुलिस को काफी मुषकत करनी पडी जहा पुलिस को लडकी के परिवार वालो से खतरा बना हुआ था वही तमाष बीनों की भारी भीड को भी पुलिस वहा से हटाने में जुटी रही लेकिन मोनिका के परिवार वालेां ने सासहस दिखाते हुए कोर्ट परिसर से होते हुए मौजिस्ट्रेट के कक्ष में पहुंच गए लेकिन वहा से इन लोगों को लडकी से नही मिलने दिया गया कोर्ट में ब्यान दर्ज कराने के बाद पुलिस लडकी लडकी को भारी सुरक्षा के बीच सेफ हाउस के लिए लेकर चले गई लेकिन पुलिस के पीछे भी लडकी पक्ष के लोग लग गए लेकिन पुलिस इन लोगों को चकमा देकर सेफ हाउस पहुंच गई जहां पुलिस की एक बुटालियन इन लोगों कीसुरक्षा के लिए जुट गई है

No comments:

Post a Comment