कडी सुरक्षा के बीच एक प्रेमी जोडों

नितिन व मोनिका को कोर्ट में पेष होने से पहले ही अपने चेहरों को ढके हुए मोनिका के परिजनो ने कोर्ट में डेरा लगा लिया वही इस बात की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच गई और कोर्ट को पुलिस छावनी में तबदील कर दिया पुलिस की मौजूदगी में नितिन व मोनिका को कोर्ट में लाया गया जहां उन्हें कोर्ट में पेष कर उनके ब्यान दर्ज कराए गए लेकिन इस बीच पुलिस को काफी मुषकत करनी पडी जहा पुलिस को लडकी के परिवार वालो से खतरा बना हुआ था वही तमाष बीनों की भारी भीड को भी पुलिस वहा से हटाने में जुटी रही लेकिन मोनिका के परिवार वालेां ने सासहस दिखाते हुए कोर्ट परिसर से होते हुए मौजिस्ट्रेट के कक्ष में पहुंच गए लेकिन वहा से इन लोगों को लडकी से नही मिलने दिया गया कोर्ट में ब्यान दर्ज कराने के बाद पुलिस लडकी लडकी को भारी सुरक्षा के बीच सेफ हाउस के लिए लेकर चले गई लेकिन पुलिस के पीछे भी लडकी पक्ष के लोग लग गए लेकिन पुलिस इन लोगों को चकमा देकर सेफ हाउस पहुंच गई जहां पुलिस की एक बुटालियन इन लोगों कीसुरक्षा के लिए जुट गई है
No comments:
Post a Comment