Thursday 8 December 2011

सरकार के खिलाफ नारेबाजी CITY NEWS YNR




  खुद्व को किसानों का मसीहा बताने वाले किसान नेता गुणी प्रकाष ने आज यमुनानगर के पावर हाउस व षुगर मिल के बाहर किसानों के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी
  • की और साथ ही उन्होंने पावर हाउस के अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के अंदर बिजली प्राप्त मात्रा में किसानों को नही मिली तो वह पावर हाउस को ताला लगा दे साथ ही उन्होंने षुगर मिल को अधिकारियों को भी चेतावनी दी कि यदि किसानों का गन्ना मिल नही उठाती और गन्ने के रेट को नही बढाती तो वह एक सप्ताह के बाद मिल के कांटे पर भी ताला जड देंगे   मुझे सरकार मेरे नाम से चाहे न जाने लेकिन सरकार मुण्े मेरे कारनामों से जानती है क्योंकि प्रदेष भर की पुलिस और सरकारी दफतर के लोगों को जब यह पता चलता ळै कि गुणी प्रकाष आ गया है तो जहां जमकर उत्पात मचेगा यह कहना किसानों के मसीहा बनकर आए बडबोले नेता गुणी प्रकाष है जिन्होंने अपना परिचय सरस्वती षुगर मिल के मैनेजर को देते हुए बताया गुणी राम ने चंद किसानों को साथ लेकर जहा षुगर मिल के मैनेजर की कलास ली साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आज सरकार उसे समानिंत भी करती है क्योंकि उन्होंने अपने ही गांव के सैकडों लोगों के करोडों रू के बिजली के बिल माफ करा दिए साथ ही करोडों रू का कर्जा भी उन्होंने सरकार को वापस नही दिया ऐसे षब्दों से उन्होंने बातों ही बातों में मैनेजर को धमकाया भी और चेतावनी भी दे दी  िकवह गन्ने के रेट को तुरंत बढा दे और किसान के खेत में खडा गन्ना तुरंत उठवा ले नही तो मिल को वह चलने नही देंगे 


  षुगर मिल के साथ ही उन्होंने पावर हाउस की और भी रूख किया जहां उन्होंने किसानों को प्राप्त मात्रा में बिजली देने की बात कही उन्होंने साफ कर दिया कि किसानों को कम से कम 18 घंटे बिजली मिलनी चाहिए और बिजली का सडयूल भी बनाया जाना चाहिए बार बार लगने वाले कटों की समस्या से निजात मिलनी चाहिए और खराब पडे ट्रांसफार्मरों को ठीक किया जाना चाहिए और उसके लिए उन्होने समय भी तय करते हुए पावर हाउस के अधिकारियों को एक सप्ताह का समय दे दिया और यदि ऐसा नही किया जाता तो वह मंगलवार को पावर हाउस पर ताला लगा देंगे बार बार गुणी राम पुलिस के सामने ही अधिकारियों को धमकिया दे रहे थे लेकिन पुलिस भी ऐसे मामले ही उन्हें मजाक पर ही लिए जा रही थी जबकि बातों ही बातों में तो गुणी राम ने एक बार थाना षहर यमुनानगर को भी ताला लगाने की बात कह डाली ऐसे मौके पर तनाव को देखते हुए पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा अब देखना यह होगा कि एक सप्ताह के बाद यदि गुणी प्रकाष यमुनानगर में दोबारा आते है तो क्या बिजली की समस्या व गन्ने का उठान उन्हें सही मिलेगा यदि नही तो क्या वह दोनों जगह ताला लगा पाएंगे यह दिलचसप रहेगा                                        Vinod Dhiman

No comments:

Post a Comment