Wednesday, 31 July 2024

छछरौली की आईटीआई भविष्य निर्माण का आधार : प्रिंसिपल रामकुमार धीमान

यमुनानगर। (विनोद धीमान) छछरौली की आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) न केवल बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में मदद कर रही है, बल्कि उनके जीवन की दिशा भी बदल रही है। इस संस्थान के प्रिंसिपल, रामकुमार धीमान, ने अपने नेतृत्व और दूरदर्शिता से आईटीआई को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया है। 
आईटीआई के प्रिंसिपल रामकुमार ने बताया कि इस संस्थान में लड़कों और लड़कियों के लिए विभिन्न ट्रेड में एडमिशन की सुविधा उपलब्ध है। आईटीआई में कुल 128 सीटें हैं, जिनमें से 40 सीटें विशेष रूप से लड़कियों के लिए हैं। इन सीटों के लिए एडमिशन प्रक्रिया चल रही है और कुछ सीटें पहले ही भर चुकी हैं, जबकि कुछ अभी भी खाली हैं, जिनका लाभ बच्चे उठा सकते हैं।
संस्थान की विशेषताएं :
छछरौली आईटीआई की विशेषता यह है कि यह संस्थान आधुनिक तकनीक और नवीनतम उपकरणों से सुसज्जित है। यहां विभिन्न तकनीकी कोर्सेस जैसे इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, वेल्डिंग, फिटर, आदि की शिक्षा दी जाती है। इन कोर्सेस में छात्रों को न केवल सैद्धांतिक ज्ञान मिलता है बल्कि उन्हें प्रैक्टिकल अनुभव भी मिलता है। 

प्रिंसिपल रामकुमार धीमान के अनुसार, "हमारा मुख्य उद्देश्य है छात्रों को रोजगार योग्य बनाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना।" धीमान के प्रयासों से संस्थान में कई नई योजनाओं और कार्यक्रमों की शुरुआत हुई है। उन्होंने कई उद्योगों के साथ साझेदारी की है ताकि छात्रों को इंटर्नशिप और प्लेसमेंट के अवसर मिल सकें। 
छात्रों के लिए नई पहल।
छछरौली आईटीआई में छात्रों को विभिन्न स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम्स के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है। यहां विभिन्न वर्कशॉप्स, सेमिनार्स, और ट्रेनिंग सेशन्स आयोजित किए जाते हैं जिनसे छात्रों को उद्योग की जरूरतों और ट्रेंड्स के बारे में जानकारी मिलती है। 

उद्योगों के साथ साझेदारी।
आईटीआई ने कई प्रतिष्ठित उद्योगों के साथ समझौते किए हैं, जिससे छात्रों को इंटर्नशिप के अवसर मिलते हैं और वे वास्तविक समय की समस्याओं का समाधान कर पाते हैं। इससे छात्रों की तकनीकी क्षमताओं में वृद्धि होती है और वे बेहतर तरीके से कार्यस्थल पर खुद को स्थापित कर पाते हैं। 

 प्लेसमेंट रिकॉर्ड
छछरौली आईटीआई का प्लेसमेंट रिकॉर्ड भी सराहनीय है। पिछले कुछ वर्षों में, यहां के कई छात्रों ने विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार प्राप्त किया है। प्रिंसिपल धीमान का कहना है, "हमारे छात्रों की सफलता हमारे लिए गर्व की बात है। हम हर संभव प्रयास करते हैं कि हमारे छात्र बेहतर करियर विकल्प चुन सकें।"

तकनीकी और सॉफ्ट स्किल्स का विकास।
आईटीआई में छात्रों को तकनीकी कौशल के साथ-साथ सॉफ्ट स्किल्स पर भी ध्यान दिया जाता है। यहां कम्युनिकेशन स्किल्स, टीम वर्क, और लीडरशिप जैसी क्षमताओं को विकसित करने के लिए विशेष कक्षाएं आयोजित की जाती हैं। 

समाज में योगदान।
छछरौली आईटीआई समाज के विकास में भी योगदान दे रही है। यहां से प्रशिक्षित छात्र न केवल अपने जीवन को बेहतर बना रहे हैं, बल्कि वे समाज के विकास में भी योगदान दे रहे हैं। कई छात्र अपने गांवों और समुदायों में रोजगार के नए अवसर पैदा कर रहे हैं। 

छछरौली की आईटीआई और प्रिंसिपल रामकुमार धीमान की कड़ी मेहनत और दूरदर्शिता से इस संस्थान ने एक उत्कृष्ट शिक्षण केंद्र के रूप में अपनी पहचान बनाई है। यह संस्थान न केवल छात्रों के करियर निर्माण में मददगार है, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है। भविष्य में भी यह संस्थान छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत बना रहेगा और उन्हें सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद करेगा।


Tuesday, 30 July 2024

पर्यावरण मित्र फाउंडेशन टीम के द्वारा गोबिंद राम विद्या मंदिर हाई स्कूल, आनंद मार्किट, यमुनानगर में ड्राइंग प्रतियोगिता करवाई गयी.

यमुनानगर। (विनोद धीमान) पर्यावरण मित्र फाउंडेशन टीम के द्वारा गोबिंद राम विद्या मंदिर हाई स्कूल, आनंद मार्किट, यमुनानगर में ड्राइंग प्रतियोगिता करवाई गयी.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आम आदमी पार्टी के लोकसभा जॉइंट सेक्रेटरी ललित त्यागी तथा राजीव धीमान, मालिक, गोबिंद राम विद्या मंदिर ने शिरकत की.
पर्यावरण मित्र फाउंडेशन के अध्यक्ष चिराग सिंघल ने बताया की बच्चों को पर्धायावरण का महत्व समझाने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें सभी बच्चो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. बच्चों के द्वारा बहुत सुन्दर पेंटिंग की गयी. 6 टीचर को भी आयोजन के लिए अवार्ड दिया गया.
जिसमे की वरिष्ठ वर्ग में अनमोल प्रथम, विशाल द्वितीय, यशी तृतीय और विजयलक्ष्मी को सांत्वना पुरस्कार मिला.
 जिसमे की मध्यम वर्ग में  प्रत्युषा प्रथम, रितिका द्वितीय, ओजस तृतीय और अवनी को सांत्वना पुरस्कार मिला.  
ललित त्यागी ने कहा की बढ़ते तापमान की चिंता को ख़तम करने के लिए पर्यावरण मित्र फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे पोधारोपन अभियान के साथ अलग अलग संस्थाए जुड़ कर सहयोग कर रही है और पर्यावरण को बचाने के लिए संस्था द्वारा ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन एक सराहनीय कदम है.
राजीव धीमान ने कहा की  अगर इसी प्रकार हरे पेड़ो की कटाई होती रही तो वो दिन दूर नहीं जब पृथ्वी पर जीवन संभव नहीं होगा. इसलिए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना होगा.
गोबिंद राम विद्या मंदिर हाई स्कूल से इस सारे कार्यक्रम के आयोजक तेजस धीमान ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा की आने वाले वर्षो में भी पर्यावरण मित्र फाउंडेशन के सहयोग से ऐसी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिससे प्रदूषण मुक्त भारत बनाने की मुहिम जारी रखी जाएगी।
पर्यावरण मित्र फाउंडेशन की टीम से रवि गुप्ता, गाविन्या, जिया यादव, शगुन तलवार, प्रियम, शगुन, सुमित, अर्शदीप, अविरल, देवांशु, हर्षित, जसलीन कौर, शिवेश शर्मा, माधव, युवराज, हर्ष उपस्थित रहे.

Monday, 29 July 2024

जिले में टॉप करने वाली भूमि को हेल्पिंग हैंड संस्था की ओर से किया गया सम्मानित

यमुनानगर। (विनोद धीमान) सब्जी मंडी की सरकारी स्कूल की जिला टॉपर, भूमि को हेल्पिंग हैंड संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। संस्था ने भूमि की कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन की सराहना की। सम्मान समारोह में उपस्थित संस्था के सदस्यों ने भूमि को एक प्रमाणपत्र और पुरस्कार भेंट किया। भूमि ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और परिवार को दिया। हेल्पिंग हैंड संस्था के अध्यक्ष नरेंद्र साही ने इस अवसर पर कहा कि भूमि जैसे होनहार छात्रों को प्रोत्साहित करना उनका उद्देश्य है। इस सम्मान से भूमि और अन्य छात्रों को प्रेरणा मिलेगी और वे भी अपनी पढ़ाई में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित होंगे।
   भूमि को सम्मानित करते संस्था के सदस्य

यमुनानगर दसवीं कक्षा की एक छात्र भूमि ने जिला यमुना नगर में 488 अंक लेकर टॉप किया

यमुनानगर। (विनोद धीमान) राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय सब्जी मंडी यमुनानगर में विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में के. एस. संधावा ब्लॉक एजुकेशन ऑफीसर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे । कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य अमृत कौर द्वारा की गई। 
गौरतलब है कि  इस विद्यालय की दसवीं कक्षा  की एक छात्र भूमि ने जिला यमुना  नगर में 488 अंक लेकर टॉप किया था, इस छात्रा को मुख्यमंत्री हरियाणा श्री  नायब सिंह सैनी द्वारा भी कुछ दिनों पहले एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया था। 
इसी  तत्वाधान में आज विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए हेल्पिंग हैंड ग्रुप के सहयोग से विद्यालय मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ब्लॉक एजुकेशन ऑफीसर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफल होने के लिए एक ही मूल मंत्र है "अनुशासन, समर्पण व दृढ़ निश्चय" जिस विद्यार्थी ने इस मूल मंत्र को अपने जीवन में धारण कर लिया , उसको जीवन में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है। 
उन्होंने आगे कहा की सभी विद्यार्थी अपनी मेहनत के बल पर शिक्षा के माध्यम से अपने जीवन के हर उसे मुकाम पर पहुंच सकता है जिसकी वह कल्पना करता है। इसलिए सभी विद्यार्थी पूरी लगन के साथ शिक्षा ग्रहण करें। डॉक्टर शाही ने भी अपने संबोधन में विद्यार्थियों को अच्छे स्वास्थ्य  एवं जीवन में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। 
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय प्रवक्ता अनुज गर्ग द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्रीमती रंजन गुलाटी, सुनीता लूथरा , हरमीत कौर, सुधा गुप्ता स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

काँग्रेस पार्टी ही कर सकती है गरीब और मध्यम वर्ग का भला -श्याम सुन्दर बतरा

यमुनानगर। (विनोद धीमान) शहर के गधोली कॉलोनी में आयोजित कार्यकर्ता मीटिंग में कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर कोऑर्डिनेटर जिला कांग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुंदर बतरा एवं पूर्व प्रत्याशी श्रीमती निर्मला चौहान व पूर्व डिप्टी मेयर रामपाल वाल्मीकि और कांग्रेस नेता रविंद्र बबलू का फूल माला पहनाकर स्वागत किया

पूर्व चेयरमैन श्याम सुन्दर बतरा ने कहा कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखकर पता चलता है आने वाले विधानसभा चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी और सभी कार्यकर्ता मिलजुल कर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे सभी साथी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे व  हमारे राष्ट्रीय नेता श्री राहुल गांधी और  राष्ट्रीय महासचिव एवं हरियाणा से सांसद आदरणीय बहन कुमारी सैलजा जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी हरियाणा में भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है 
कार्यकर्ताओं ने लगाये मल्लिकार्जुन खड़गे जिंदाबाद राहुल गांधी जिंदाबाद बहन कुमारी सैलजा जिंदाबाद के नारे।
पूर्व प्रत्याशी निर्मल चौहान व पूर्व डिप्टी मेयर रामपाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही गरीब और मध्यम वर्ग का भला कर सकती है भाजपा के पास बातों के अलावा जनता को देने के लिए कुछ नहीं है 10 साल से केवल झूठे वादे करते आए हैं नगर निगम भ्रष्टाचार और शोषण का अड्डा बना हुआ है।
श्याम सुन्दर बतरा ने कहा कोई रोजगार 10 वर्ष में भाजपा सरकार द्वारा नहीं दिया गया केवल झूठे वादे करती रही है भाजपा
आज का युवा जागरुक और पढ़ा लिखा है और काँग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर युवा वर्ग को रोजगार दिया जाएगा।
शिक्षा पर बोलते हुए उन्होंने कहा सरकारी स्कूल में गरीब और जरुरतमंद आदमी का बच्चा पढ़ता है ये सरकार गरीब को शिक्षा से वंचित रखना चाहती है  सरकार में सरकारी स्कूल में शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल है सरकार का शिक्षा की तरफ कोई ध्यान नहीं है इस मौके पर कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा ,
पूर्व प्रत्याशी निर्मल चौहान , पूर्व जिला पार्षद अशोक कुमार , पूर्व डिप्टी मेयर रामपाल , नरेश वाल्मिकी , रविन्दर सिंह बबलू , इसरो देवी , जीवन राम वाल्मीकि, साहिब सिंह ,महिपाल कांगड़ा , जिला संयोजक एस सी सैल लछमन अंसल ,
प्रदेश सचिव युवा काँग्रेस आकाश बतरा ,युवा जिला उपाध्यक्ष विशाल शर्मा , शिवम खुराना  , सुमेर चन्द , रितिक मुंडामाजरा , यशपाल , संदीप , पप्पू , नरेश , कूड़ा राम , बंटी , विक्की , विपन काम्बोज , रवि ,फूलचन्द नागरा , विक्रम राठी , ओमपाल , दीप सुघ , अभी वालिया , सोनू , जय सिंह , राजेन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे


Sunday, 28 July 2024

सुर संगीत कला ग्रुप द्वारा आयोजित 'मोहम्मद रफी नाइट'

यमुनानगर। (विनोद धीमान) सुर संगीत कला ग्रुप द्वारा आयोजित 'मोहम्मद रफी नाइट' एक यादगार संगीत संध्या रही, जिसका आयोजन 7 सीज होटल में किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में एंटी करप्शन एंड क्राइम प्रिवेंशन के नेशनल प्रेसिडेंट अमित मनकट और बहुजन पार्टी के नेता जगदीप सिंह उपस्थित थे। 
इस संगीतमय रात की शुरुआत मोहम्मद रफी के जीवन और संगीत सफर पर एक संक्षिप्त प्रस्तुति से हुई। इसके बाद विभिन्न कलाकारों ने रफी साहब के सदाबहार गीतों को पेश किया, जिनमें 'तेरी आंखों के सिवा', 'चाहूंगा मैं तुझे साँझ सवेरे', और 'ये रेशमी जुल्फें' जैसे लोकप्रिय गाने शामिल थे। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मुख्य अतिथि अमित मनकट ने अपने संबोधन में कहा कि मोहम्मद रफी भारतीय संगीत के एक अनमोल रत्न थे, जिनकी आवाज़ ने दुनियाभर में लोगों के दिलों पर राज किया। उन्होंने सुर संगीत कला ग्रुप को इस आयोजन के लिए बधाई दी और ऐसे कार्यक्रमों को निरंतर आयोजित करने की अपील की।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शकों ने भाग लिया और इसे एक सफल आयोजन माना। सुर संगीत कला ग्रुप के प्रमुख आयोजक लवली ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम संगीत प्रेमियों को एक साथ लाने और महान गायकों की विरासत को जीवंत रखने का प्रयास हैं। उन्होंने अमित मनकट की उपस्थिति पर खुशी जताई और भविष्य में और भी बड़े पैमाने पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की योजना की जानकारी दी।
यह संगीतमय रात, यमुनानगर के संगीत प्रेमियों के दिलों में लंबे समय तक यादगार बनी रहेगी।

जब तोलेगा अमल में मेंजान पर तब पता चलेगा खरा खोटा कौन है--- मोहम्मद वसीम दाउदी

यमुनानगर। (विनोद धीमान)। मकतबा दाउदीया सोसायटी के संस्थापक एवं समाजसेवी मोहम्मद वसीम दाऊदी ने बताया कि आज जिस इंसान को देखो वह दूसरों में ऐब निकालने के लिए हमेशा तैयार बैठा है। दूसरे के बारे में राय कायम करने में बिल्कुल जज की भूमिका निभा रहा है बिना सोचे समझे हालांकि वह भूल गया है की अल्लाह से बेहतर ना तो कोई जानने वाला है ना जान सकता है। वह किस इंसान को क्या बना दे और किसी इंसान से सब कुछ देकर कब छीन ले आज इंसान को इंसान से डरने की जरूरत है। क्योंकि इंसान का इंसान से मामला पड़ा तो बहुत मुश्किल हो जाएगा रब से मामला अल्लाह से मामला आसान है क्योंकि अल्लाह 70 माओ से भी ज्यादा प्यार करने वाला है। 
लेकिन इंसान अगर खुदा ना खस्ता गिरिवान पकड़ कर खड़ा हो गया तो बहुत मुश्किल हो जाएगा आज समाज में जितने लोग काम कर रहे हैं चाहे हिंदू हो, मुसलमान  हो बिना सोचे समझे उनके बारे में राय कायम नहीं करनी चाहिए अगर हो सके तो उनके साथ देना चाहिए अगर नहीं दे सकते तो चुप रहे तो बेहतर है क्योंकि रब देख रहा है और इंसान का दिल नाहक दुखाने से सारी बातें सारी नमाजे खराब हो जाएंगे कुछ काम नहीं आएगा मेरे दीन में हदीस का मफूम है कि मेरे नबी के पास एक आदमी आया उसने कहा एक औरत है बहुत नमाजे पड़ती है बहुत अल्लाह अल्लाह करती है लेकिन अपने पड़ोस का दिल नाहक दिल दुखाती है पड़ोस मतलब इसमें यह नहीं कहा गया कि खाली मुसलमान ही हो कोई भी हो अल्लाह के नबी ने कह दिया वह दोजख में यानी नरक में जाएगी और तभी कहा एक औरत और है बीमार रहती है नमाजे पड़ती है लेकिन बीमारी के कारण कम अल्लाह अल्लाह करती है लेकिन उसकी वजह से सारा का सारा पड़ोस खुश है किसी का दिल नहीं दुखाती अल्लाह के नबी ने फौरन कहा वह जन्नत में यानी स्वर्ग में जाएगी और आज हम लोगों को देखो बिना सोचे समझे किसी के बारे में गलत सलत राय बयां करना यह भी दिल दुखाने में है मैंने किताब पढ़ी इसका एक वाक्य मुझे याद आ गया आप लोगों को बताता मेरे लिए भी आपके लिए भी सबक है एक इंसान दुनिया की नजरों में बहुत खराब था सब उसको गलत समझते थे क्योंकि शराब के मयखाने में जाना तवायफ के पास जाना उसकी रोज की रूटीन थी लेकिन उसकी मां हमेशा कहा करती थी कि वक्त का बादशाह तेरे मरने पर ऐलान करेगा और  तुझे पूरे राज्य में मान सम्मान के साथ कफन दफन यानी अंतिम संस्कार करेगा एक दिन उसकी मौत हो गई वह भी बीच चौराहे पर लेकिन उसकी बॉडी को कोई हाथ ना लगाएं सब उससे दूर भाग रहे थे और कह रहे थे बड़ा गलत आदमी था रोज मयखाने और तवायफ के पास जाया करता था वक्त के बादशाह के मन में रब ने बात डाली ईसके घर वालों से मिला जाए वह फौरन उसकी मां के पास गया और कहा कि तेरे बेटे को कोई हाथ क्यों नहीं लगा रहा क्या इतना बड़ा गुनहगार था तेरा बेटा उसकी मां ने कहा मेरे बेटे जैसा नेक और फरमाबरदार शायद ही कोई बेटा हो वह हमेशा समाज में बड़ी गंदगी को दूर करने के लिए काम करता रहता था लेकिन उसकी आय कम थी लेकिन उसकी सोच बहुत बड़ी थी वह रोज मयखाने जाया करता और दो शराब की बोतल लेता और उनको तोड़ दिया करता और आकर कहा करता मां मैंने दो बोतल आज फिर नष्ट करी ताकि उसके कोई पी न सके किसी का घर खराब ना हो और इसी तरह शाम के वक्त तवायफ के यहां जाता और अपने जो दिन में कमाए हुए पैसे उसको देता और कहता आज रात आप गलत काम नहीं करोगे यह पैसे आप ले लो इस तरह वह फिर परिवार के लिए काम किया करता लेकिन लोगों की नजर में हमेशा बुरा बना रहा लेकिन मैं उसको कहा करती थी कोई देखे ना देखे रब देख रहा है और तुझे इसका बदला दुनिया में भी और मरने के बाद भी जरूर मिलेगा तभी बादशाह की आंखों में आंसू आ गए और उसने पूरे राज्य में ऐलान किया आज एक खुदा का नेक बंदा दुनिया से जा रहा है सभी के सभी लोग काम काज छोड़कर उसका जनाजे में शरीक होंगे यानी अंतिम संस्कार में सभी का मौजूद होना कंपलसरी कर दिया और खुद अपने हाथ से नहलाया सारी तैयारी की इसलिए मेरे सभी भाइयों दोस्तों आप सब से गुजारिश है किसी के बारे में राय कायम ना करें क्या पता कौन कितना करीब है खुदा के फिर मैं एक ही बात कहना चाहूंगा आप सबसे अपिल करना चाहूंगा किसी ने सही कहा है  उम्र भर गालीब  यही भूल करता रहा धूल चेहरे पर थी और आईना साफ करता रहा आज हम सबको जरूरत है अपने आप को साफ करना अपने चेहरे को साफ करना इंशाल्लाह समाज साफ सुथरा नजर आने लगेगा और फिर किसी इंसान के अंदर ऐब नजर नहीं आएगा

Saturday, 27 July 2024

रोटरी क्लब रावीरा द्वारा नेहरू पार्क में बुजुर्गों के लिए फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन।

यमुनानगर। (विनोद धीमान)  रोटरी क्लब रावीरा ने  नेहरू पार्क में एक फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया। यह कैंप विशेष रूप से बुजुर्ग नागरिकों के लिए आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान करना और उन्हें जरूरी चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना था। कैंप में यमुनानगर के विधायक के साथ क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहे। इस कैंप में स्थानीय डॉक्टरों और चिकित्सा विशेषज्ञों की एक टीम ने भाग लिया, जिन्होंने विभिन्न स्वास्थ्य जांच और परामर्श सेवाएं प्रदान कीं। इस मौके पर अपोलो लब के द्वारा उनके रक्त के सैंपल लिए गए ताकि उनकी जांच करने के बाद पूरी जानकारी सामने आ सके।
रोटरी क्लब रावीरा ने इस कैंप की तैयारी के लिए कई हफ्तों से काम किया। क्लब के प्रधान संजीव सेठी व सदस्य और स्वयंसेवकों ने पार्क की सफाई और साज-सज्जा का ध्यान रखा, ताकि बुजुर्गों को आरामदायक माहौल मिल सके। कैंप में स्वास्थ्य जांच के लिए अलग-अलग स्टॉल लगाए गए थे, जहां विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दीं।
कैंप में विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं, जिनमें शामिल थीं। सामान्य स्वास्थ्य जांच, ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल, और हृदय गति की नियमित जांच की गई।
स्वास्थ्य जांच के अलावा, कैंप में बुजुर्गों के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में डॉक्टरों ने बुजुर्गों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के महत्व के बारे में बताया। नियमित व्यायाम, सही खानपान, और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर विशेष ध्यान दिया गया। इसके अलावा, बुजुर्गों को विभिन्न बीमारियों के लक्षणों की पहचान करने और उन्हें समय पर इलाज कराने के लिए प्रेरित किया गया।
कैंप में आए बुजुर्गों ने इस आयोजन की खूब सराहना की। उन्हें मुफ्त में स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करने का अवसर मिला, जिससे वे बहुत खुश थे। कई बुजुर्गों ने कहा कि ऐसे कैंप उनके लिए बहुत उपयोगी होते हैं, क्योंकि वे नियमित रूप से डॉक्टर के पास जाने में असमर्थ होते हैं। उन्होंने रोटरी क्लब के इस प्रयास की तारीफ की और कहा कि इस तरह के आयोजन नियमित रूप से होने चाहिए।
रोटरी क्लब रावीरा ने इस कैंप के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। क्लब के सदस्यों ने कैंप की तैयारी में जी-जान से मेहनत की और सुनिश्चित किया कि सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलें। क्लब के अध्यक्ष ने कहा, "हमारा उद्देश्य समाज के उन वर्गों तक पहुंचना है, जिन्हें चिकित्सा सेवाओं की सबसे ज्यादा जरूरत है। बुजुर्ग हमारे समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और उनकी देखभाल हमारी जिम्मेदारी है।"
रोटरी क्लब रावीरा के प्रधान संजीव सेठी ने कहा कि वे भविष्य में भी ऐसे फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन करते रहेंगे। क्लब की योजना है कि वे हर महीने दो नए स्थान पर कैंप आयोजित करें, ताकि अधिक से अधिक बुजुर्गों को इसका लाभ मिल सके। इसके अलावा, क्लब ने विभिन्न चिकित्सा संस्थानों के साथ साझेदारी करने की भी योजना बनाई है, ताकि वे और भी बेहतर सेवाएं प्रदान कर सकें। कैंप में पहुंचे यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने भी क्लब के कार्यों की सराहना की उन्होंने कहा कि निश्चित थी इस तरह के कैंप से बुजुर्गों को लाभ मिलता है।
नेहरू पार्क में आयोजित इस फ्री मेडिकल कैंप ने न केवल बुजुर्गों को आवश्यक चिकित्सा सेवाएं प्रदान कीं, बल्कि उन्हें स्वस्थ जीवन जीने की प्रेरणा भी दी। रोटरी क्लब रावीरा का यह प्रयास समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है और यह सुनिश्चित करता है कि बुजुर्ग नागरिकों को उनकी जरूरत की चिकित्सा सेवाएं मिल सकें। इस तरह के आयोजन न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को बढ़ाते हैं, बल्कि समाज में सामुदायिक भावना को भी मजबूत करते हैं।




केजरीवाल चोर हैं तो इस दुनियां में कोई ईमानदार नहीं : सुनीता केजरीवाल

साढ़ौरा । (विनोद धीमान) आम आदमी पार्टी की तरफ से शनिवार को कस्बा की अनाज मंडी में बदलाव जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल रही। उनके अलावा कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी रहे डा. सुशील गुप्ता भी मौजूद रहे। 
सुनीता केजरीवाल ने अपने भाषण की शुरुआत सभी को हाथ जोड़ कर राम-राम से की। वहीं सुनीता केजरीवाल ने अपने भाषण में किसी भी स्थानीय नेता का नाम नहीं लिया। उन्होंने भाषण के दौरान अरविंद केजरीवाल से अपनी शादी से लेकर उनके संघर्ष की बात सभी को बताई। सुनीता केजरीवाल ने कहा कि किसी ने भी नहीं सोचा था कि हिसार में साधारण परिवार में रहने वाले अरविंद केजरीवाल एक दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री बन जाएंगे। 
केजरीवाल का जन्म 16 अगस्त को जन्माष्टमी के दिन हुआ था। यह किसी चमत्कार से कम नहीं। भगवान केजरीवाल के माध्यम से कुछ करवाना चाहते थे। मुख्यमंत्री बनते ही केजरीवाल ने अच्छे काम किए। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में आज गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलती है। आज दिल्ली में 24 घंटे बिजली मिलती है। महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा मिलती है। मोहल्ला क्लीनिक की शुरूआत अरविंद केजरीवाल ने की। 
आज तक किसी भी दूसरी पार्टी ने ऐसे काम नहीं किए। यह काम केवल एक ही व्यक्ति कर सकता है और वो है सिर्फ अरविंद केजरीवाल। नरेंद्र मोदी केजरीवाल से जलते हैं। मोदी से यह सब काम नहीं होते। हरियाणा में 10 साल से भाजपा की सरकार है, लेकिन यह सब काम उनसे नहीं हो पाए। मोदी ने एक फर्जी केस बनाकर यह सब काम रोकने के लिए केजरीवाल को जेल में डाला हुआ है। मोदी कहते हैं कि केजरीवाल चोर है। मैं कहती हूं कि यदि केजरीवाल चोर है तो इस दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है। 
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने केजरीवाल को नहीं बल्कि हरियाणा के बेटे, हरियाणा के लाल को जेल में डाला है। मोदी जी ने हरियाणा को ललकारा है कि मैंने आपके बेटे को जेल में डाला है इसलिए आपसे जो बनता है कर लो। सुनीता केजरीवाल ने खुद को हरियाणा की बहू बताते हुए कहा कि मैं हरियाणा की बहू आपसे पूछती हूं कि क्या आप सब यह सहते रहेंगे। आप यह सब चुपचाप सहते रहेंगे। अरविंद्र केजरीवाल शेर हैं। वह किसी के सामने झुकने वाले नहीं हैं। नरेंद्र मोदी गुजरात से हैं। वह जब 2014 में प्रधानमंत्री बने थे तो गुजरात वालों ने सारी सीटें उनकी झोली में डाल दी थी। अरविंद केजरीवाल ने आपका नाम पूरी दुनियां में रोशन किया है, इसलिए क्या आप उनका साथ नहीं देंगे। मुफ्त सुविधाएं सबका हक है। सुनीता केजरीवाल ने हरियाणा में पांच गारंटी को पूरी करने का वादा किया। उन्होंने हर बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की बात कही। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली को बदला है, पंजाब को बदला है। इसलिए आप सबको नया हरियाणा बनाना है। सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में भ्रष्टाचार का बोलबाला है,लोग बेरोजगार हैं, किसान परेशान हैं। इस मौके पर आप नेता लक्ष्मण विनायक ने भी जनसभा को संबोधित किया।


Friday, 26 July 2024

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत छछरौली पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में कृषि मंत्री कंवरपाल ने किया पौधारोपण।

यमुनानगर। (विनोद धीमान) विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम लगाने की देशवासियों से अपील की है। पूरे देश में इसे अभियान के रूप में लिया गया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को छछरौली पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने वन विभाग छछरौली द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया। 
कृषि मंत्री कंवरपाल ने कहा कि जीवन में व्यक्ति की सबसे पहली गुरु माँ ही हैं। ऐसे में मां के नाम पौधारोपण अभियान में शामिल होना किसी सौभाग्य से कम नहीं है। इस दौरान कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने छछरौली पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मार्गदर्शन करते हुए भाजपा पदाधिकारियों से भी पौधारोपण करवाया।

कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम लगाने की देशवासियों से अपील की थी। प्रधानमंत्री की उस मार्मिक अपील ने देशवासियों के दिलों को छू लिया और देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों के बीच अपनी मां के प्रति अपने सम्मान की अभिव्यक्ति के रूप में पौधे रोपित करने की होड़ लग गई। इस अभियान के साथ अब पूरा देश जुड़ गया है। 

कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने सभी प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि इस मानसून सीजन में एक पेड़ मां के नाम जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि सभी के जीवन में मां पहली गुरु होती हैं।
उन्होंने कहा कि एक माह के अंदर ही देश भर में करोड़ों पौधे लगाए जा चुके हैं और यह अभियान तेज गति से आगे बढ़ रहा है। हर भारतवासी अपूर्व उत्साह के साथ इस अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आतुर है। पर्यावरण की सुरक्षा और समृद्धि के लिए समर्पित इस अभियान को मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल की अनूठी उपलब्धि मानते हुए प्रदेश की जनता की ओर से साधुवाद देता हूं। इसमें कोई संदेह नहीं कि एक पेड़ मां के नाम अभियान ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने, धरती का तापमान कम करने, भूजल स्तर को ऊपर लाने और प्रदूषण नियंत्रण में महत्वपूर्ण योगदान करने में समर्थ होगा।

इनडोर प्लांट को लेकर के पिछले 5 साल से लोगों को जागरुक कर रही है हेल्पिंग और ग्रुप संस्था

यमुनानगर। (विनोद धीमान) हेल्पिंग और ग्रुप की ओर से लगातार पिछले 5 साल से लोगों को इनडोर प्लांट के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया जा रहा है। हेल्पिंग और ग्रुप के संचालक नरेंद्र साही ने जानकारी देते बताया कि संस्था लगातार पिछले 5 साल से जिले के अंदर पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए प्रयास कर रही है। 
इसी को लेकर वह घरो, ऑफिस स्कूल, हॉस्पिटल मे इनडोर एयर प्यूरीफायर प्लांट जैसे मनी प्लांट, एरिका पाम ,स्नेक प्लांट, स्पाइडर प्लांट को लगाए जाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रही है।
डॉ नरेंद्र शाही ने कहा कि वह लगातार लोगों को उसको जागरूक करने के बाद उनके घर में अपनी संस्था की ओर से भी फ्री में उन्हें इस तरह के पौधे वितरित करते हैं। ताकि पर्यावरण को ज्यादा से ज्यादा शुद्ध किया जा सके उन्होंने कहा कि संस्था की इस मुहिम के अंदर उनकी टीम का भी पूरा योगदान रहता है।और वह समय-समय पर लोगों को जागरुक कर इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हैं। 
ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग जिनके घरों में जगह भी काम है वह भी अपने घरों के अंदर इन इनडोर प्लांट को लगा करके पर्यावरण को शुद्ध करने में मदद कर सके। क्योंकि दूसरे पेड़ की अपेक्षा इनडोर पौधे ज्यादा ऑक्सीजन देते हैं व इन्हे कम जगह में लगाया जा सकता है। यहां तक कि जिनके घर में जगह ना हो वह उसे गमले में भी लगा सकते हैं। 
इसको लेकर उन्होंने अपनी संस्था की ओर से लोगों से अपील की के वह इन सब कार्यों के अंदर संस्था का सहयोग करने का काम करें।और अपने घरों के आसपास लोगों को जागरुक करते हुए इनडोर पौधे लगाने का काम करें। उन्होंने लोगों से अपील की के हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के साथ जुड़ें और स्वच्छ भारत हरित भारत का सपना साकार करें।

Thursday, 25 July 2024

रादौर: बसपा-इनेलो की संयुक्त बैठक संपन्न, 1 अगस्त 2024 को जगाधरी यमुनानगर में विशाल रैली : डॉ निर्मल सिंह

रादौर। (विनोद धीमान) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) की संयुक्त बैठक आज सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया और आगामी योजनाओं पर विचार-विमर्श किया। 
 बैठक के दौरान यह घोषणा की गई कि आने वाली 1 अगस्त 2024 को नई अनाज मंडी, जगाधरी यमुनानगर में एक विशाल रैली आयोजित की जाएगी। इस रैली में लाखों की संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद है। श्री आकाश आनंद जी नेशनल कॉर्डिनेटर बसपा और इनेलो प्रमुख श्री अभय सिंह चौटाला जी इस रैली को संबोधित करेंगे और जनता के सामने अपनी पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को प्रस्तुत करेंगे।
इस संयुक्त बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने रैली को सफल बनाने का संकल्प लिया और जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी है। नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संगठित होकर काम करने की प्रेरणा दी और बताया कि केवल एकजुट होकर ही चुनावी मैदान में सफलता प्राप्त की जा सकती है।
रादौर की इस बैठक ने बसपा और इनेलो के गठबंधन को और मजबूत किया है और आगामी रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश भर दिया है।

Wednesday, 24 July 2024

संयुक्त संघर्ष पार्टी सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगी।

यमुनानगर। (विनोद धीमान) हीरा पैलेस में भारतीय किसान यूनियन और संयुक्त संघर्ष पार्टी की संयुक्त मीटिंग हुई जिसमें हजारों की संख्या में किसानों ने भाग लिया। आज मीटिंग में फैसला लिया गया कि आने वाला विधानसभा चुनाव में संयुक्त संघर्ष पार्टी सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगी।
अब तक हमने सड़क पर  मजदूर की लड़ाई लड़ी है और अब विधानसभा में भी जनता की लड़ाई लड़ी जाएगी। संयुक्त संघर्ष पार्टी के अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह चढूनी जी ने कहा कि अभी  हमें आज जरूरत है कि हम अपने बीच में से सच्चे और ईमानदार लोग चुनकर विधानसभा में भेजें जो जनता की लड़ाई लड़ सके। 
आज राजनेता अपनी जेब भरने के लिए राजनीति करते हैं और 5 साल जनता को लूटते हैं हमने 30 साल तक सड़कों पर जनता की हक की लड़ाई लड़ी है और अब विधानसभा में भी पहुंच कर आम जनता की लड़ाई लड़ेंगे। 
हमारी पार्टी बीजेपी और जेजेपी पार्टी को छोड़कर और किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार है। आज गुरवीर सिंह को संयुन्त संघर्ष पार्टी का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया।और पेहवा विधानसभा से चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर दिया गया है सरदार गुरनाम सिंह चढूनी पेहवा से चुनाव लड़ेंगे। आज सैकड़ो की संख्या में पार्टी का पटका पहना कर साथियों को पार्टी ज्वाइन करवाई।
जिला अध्यक्षसंजू डायरेक्टर मनदीप रोड़ छप्पर युवा अध्यक्ष संदीप टोपरा विक्रांत ससौली गुरमेज कपूरी, रीटा चहल, कृष्ण पाल,जोगिंदर, राजकुमार, जगतार, पवन, रमेश,नैब बढेडी व अनिल आदि माजूद रहे।

भाजपा के नवनियुक्त हरियाणा के प्रदेश महामंत्री कृष्ण सिंह बेदी को बनाए जाने पर अपनी टीम के साथ बधाई देने पहुंचे संजय बक्शी।

शाहबाद। (विनोद धीमान) भाजपा के द्वारा हाल ही में कृष्ण सिंह बेदी को प्रदेश का महामंत्री बनाया गया है। जिसके बाद जैसे ही यह खबर उनके समर्थको में लगी तो उनके निवास स्थान पर लोगों का बधाई देने का सिरसला लगातार जारी है। 
इसी को लेकर के आज उनके निवास पर प्रदेश सह प्रमुख पर्यावरण विभाग के संजय बक्शी भी अपने साथियों के साथ मिलने के लिए पहुंचे और फूल का गुलदस्ता देकर के मुंह मीठा करा कर उनको बधाई दी।
संजय बक्शी ने कहा कि निश्चित ही जिस तरह से पार्टी ने उन्हें भाजपा हरियाणा प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी दी है। वह बीजेपी पार्टी को और ज्यादा मजबूत करने का काम करेंगे। और सभी कार्यकर्ताओं को अपने साथ लेकर चलेंगे। इस मौके पर उन्होंने कृष्ण सिंह बेदी का मुंह मीठा कराकर उन्हें बधाई दी और उनके इस नई शुरुआत के लिए उनके साथ रहने की बात कही। 
इस मौके पर उनके साथ वर्कशॉप मंडल के महामंत्री संदीप धीमान के साथ वर्कशॉप मंडल के मीडिया प्रभारी दिनेश उपाध्याय व समाजसेवी नरेंद्र बक्शी के साथ पत्रकार विनोद धीमान भी उपस्थित रहे।

पालमपुर की शीतल धीमान बनी सेना में लेफ्टिनेंट।

पालमपुर। (विनोद धीमान) पालमपुर के भरमात की रहने वाली शीतल धीमान ने नर्सिंग लेफ्टिनेंट का टेस्ट पास करके पालमपुर का नाम रोशन किया है। शीतल धीमान के पिता सुरेंद्र धीमान कारपेंटर का काम करते हैं, माता राधा देवी ग्रहणी हैं।
एक साधारण परिवार की बेटी ने कड़ी मेहनत करके यह स्थान हासिल किया है। शीतल धीमान ने अपने 12वीं तक की पढ़ाई  जय पब्लिक स्कूल बनूरी से पास करके नर्सिंग की पढ़ाई सिस्टर निवेदिता गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज आईजीएमसी से पूरी की और उसके बाद सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट के रूप में सिलेक्ट हुई। वह ईस्टर्न कमांड हॉस्पिटल कोलकाता में अपनी नौकरी की शुरुआत करेंगी।
  उन्होंने इस उपलब्धि के लिए अपने माता-पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद को श्रेय दिया है।

फोर्टिस मोहाली ने खेल-संबंधी टखने और पैर के लिगामेंट की चोटों के इलाज में क्रांति ला दी है


 फोर्टिस मोहाली ने खेल-संबंधी टखने और पैर के लिगामेंट की चोटों के इलाज में क्रांति ला दी है
- सुविधा में पैरों से संबंधित समस्याओं जैसे एड़ी में दर्द, सपाट पैर, गोखरू आदि के लिए सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला की पेशकश की जा रही है -
यमुनानगर। (विनोद धीमान) फोर्टिस अस्पताल, मोहाली के ऑर्थोपेडिक्स डिपार्टमेंट के अंतर्गत फुट एंड एंकल डिपार्टमेंट ने डिफॉर्मिटी करेक्शन सर्जरी के माध्यम से टखने (एंकल) और पैर के लिगामेंट की जटिल चोटों से पीड़ित कई खिलाड़ियों का सफलतापूर्वक इलाज किया है।
डॉ. चंदन नारंग, एसोसिएट कंसल्टेंट, फुट एंड एंकल डिपार्टमेंट, फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली, ने ऐसे कई एथलीटों का इलाज किया है, जिससे उनमें आशा की किरण जगी है।
ऐसे ही एक मामले में, एक 21 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी, जिनका प्रदर्शन टखने और पैर के लिगामेंट की चोटों के कारण गंभीर रूप से बाधित हो गया था और जो खेल छोड़ने की कगार पर था, का इलाज हाल ही में डॉ. नारंग ने किया था।
मरीज़ को तेज़ दर्द हो रहा था और उनकी गतिशीलता बुरी तरह प्रभावित हो गई थी। अन्य सुविधाओं में उपचार प्रक्रियाओं से राहत पाने में विफल रहने के बाद, उन्होंने फोर्टिस अस्पताल मोहाली में डॉ. नारंग से संपर्क किया।
चिकित्सीय जांच से पता चला कि मरीज को क्रॉनिक एंकल इंस्टैबिलिटी (टखने का बार-बार मुड़ना) था, जिसके कारण टखने का बाहरी भाग (पार्श्व भाग) बार-बार मुड़ जाता था। यह स्थिति मुख्य रूप से टखने में बार-बार मोच आने के कारण होती है।
डॉ. नारंग ने लेटरल एंकल लिगामेंट रिकंस्ट्रक्शन के माध्यम से मरीज का इलाज किया, जिसमें टखने के बाहर टखने के लिगामेंट को आंतरिक ब्रेस और पुनर्निर्माण के माध्यम से ठीक किया गया।
फोर्टिस अस्पताल, मोहाली में बेहतर देखभाल के बाद, मरीज की सर्जरी के उपरांत सहजता से रिकवरी हुई और अगले दिन उन्हें हस्पताल से छुट्टी दे दी गई। मरीज़ अब ठीक हो गए हैं उन्होंने अपना अभ्यास फिर से शुरू कर दिया है तथा वे अब खेल-संबंधी गतिविधियों में शामिल होने में सक्षम हो गए हैं।
मामले पर चर्चा करते हुए, डॉ. नारंग ने कहा, “खिलाड़ी के टखने में दीर्घकालिक अस्थिरता थी और वह बार-बार टखने में मोच से पीड़ित रहते थे, वह खेलने में असमर्थ थे और इससे उनके प्रदर्शन में बाधा आ रही थी। सर्जरी के बाद वह खेल में वापसी करने में सफल रहे। फोर्टिस मोहाली खेल-संबंधी पैर और टखने की चोट के लिए 

Tuesday, 23 July 2024

सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बनाया गया बजट - मदन चौहान


यमुनानगर। (विनोद धीमान) निवर्तमान मेयर मदन चौहान ने बताया कि केंद्रीय वितमंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए गए आम बजट-2024 में हर वर्ग को किसी न किसी रूप में राहत देने का कार्य किया। 
बजट में युवाओं के लिए मुद्रा लोन की रकम 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपए तथा 500 टॉप कंपनियों में 5 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का वादा, एजुकेशन लोन के लिए जिन्हें सरकारी योजनाओं के तहत कोई लाभ नहीं मिल रहा है, उन्हें देशभर के संस्थानों में एडमिशन के लिए लोन दिया जाएगा और इस लोन का 3 प्रतिशत तक पैसा सरकार द्वारा दिया जाएगा। इसके लिए ई वाउचर्स लाए जाएंगे,जो हर साल एक लाख स्टूडेंट्स को मिलेंगे। उन्होंने बताया कि बजट में कैंसर दवा, सोना-चांदी, प्लेटिनम, मोबाइल फोन, मोबाइल चार्जर, बिजली के तार, एक्सरे मशीन, सोलर सेट्स, लेदर और सी-फूडस। मोबाइल और चार्जर पर कस्टम ड्यूटी घटकर 15 प्रतिशत और सोना और चांदी के गहनों पर कस्टम्स ड्यूटी घटकर 6 प्रतिशत हुई। सरकार द्वारा पेश किया गया बजट जनता के हित का बजट है।


Sunday, 21 July 2024

गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पर्यावरण मित्र फाउंडेशन व डीएफसीसीआईएल के न्यू जगाधरी वर्कशॉप स्टेशन के गुमटी क्षेत्र में सिगनल और टेलीकॉम टीम के द्वारा पौधारोपण किया गया।

यमुनानगर । (विनोद धीमान) गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पर्यावरण मित्र फाउंडेशन तथा डीएफसीसीआईएल के न्यू जगाधरी वर्कशॉप स्टेशन के गुमटी क्षेत्र में सिगनल और टेलीकॉम टीम के द्वारा  पौधारोपण किया गया।
पर्यावरण मित्र फाउंडेशन के अध्यक्ष चिराग सिंघल ने बताया की पोधारोपन का महत्व अब सबको समझ में आ रहा है और बढ़ते तापमान की चिंता को ख़तम करने के लिए पर्यावरण मित्र फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे पोधारोपन अभियान के साथ अलग अलग संस्थाए जुड़ कर सहयोग कर रही है।
पर्यावरण मित्र फाउंडेशन द्वारा आज 51 पौधे उपलब्ध करवाए गए जिनमे अमरुद, बोतल ब्रश, अर्जुन, जामुन, जमोया, नीम, सहजन, अमला और नींबू के पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर लाइव हर्बल संगठन से प्रोफेसर राहुल भान और अमित वर्मा भी उपस्थित रहे और पौधारोपण में सहयोग किया. प्रोफेसर राहुल भान और अमित वर्मा भी लगातार पौधारोपण करवा रहे है और जनता को जागरूक भी कर रहे है।
डीएफसीसीआईएल की और से इस सारे कार्यक्रम के आयोजक राम प्रकाश जी, आनंद मिश्रा जी, सुंदर लाल , मयंक, दीपक, अजय यादव, चन्दन चौधरी आदि भी उपस्थित रहे और पौधारोपण किया।
राम प्रकाश जी ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा की आने वाले वर्षो में भी पर्यावरण मित्र फाउंडेशन के सहयोग से 500 पेड़ लगवाए जायेंगे और प्रदूषण मुक्त भारत बनाने की मुहीम जारी राखी जाएगी. उन्होंने कहा की  अगर इसी प्रकार हरे पेड़ो की कटाई होती रही तो वो दिन दूर नहीं जब पृथ्वी पर जीवन संभव नहीं होगा।
पर्यावरण मित्र फाउंडेशन की टीम से जिया यादव, प्रियम, शगुन, सुमित, युवराज,  माधव, युवराज, हर्ष उपस्थित रहे।