Monday 15 July 2024

प्रयास सेवा संगठन की ओर से फ्री मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन

प्रयास सेवा सगंठन के सामाजिक कार्य जरूरतमंद वर्ग को प्रदान कर रहे हैं निरंतर लाभ : कृषि मंत्री चौ.कंवरपाल
यमुनानगर (विनोद धीमान )  कृषि मंत्री चौ.कंवरपाल व कार्यक्रम अध्यक्ष प्रसिद्ध समाजसेवी अश्वनी सिंगला ने प्रयास सेवा सगंठन जगाधरी के द्वारा आयोजित मैडिकल कैम्प में कहा कि समाज के जरूरतमंद वर्ग की जरूरतों का पता सबसे पहले सामाजिक संगठनों को पता चलता है और प्रयास सेवा सगंठन जैसे सामाजिक संगठन जरूरतमंद वर्ग को अवश्य व निरंतर लाभ पहुंचा रहे हैं।इससे सरकार पर से भी एक जिम्मेदारी का निर्वाह होता है और जब सरकार व प्रयास जैसे सगंठन मिलकर समाज को लाभ प्रदान करना निश्चित करें तो लाभ मिलना स्वयं सुनिश्चित हो जाता है। 
आज प्रयास सेवा सगंठन द्वारा चौथा वार्षिक मैडिकल कैम्प पंजाबी धर्मशाला सिविल लाईन जगाधरी में आयोजित किया गया था। जिसमें आंखों सहित सभी अन्य बीमारियों के विशेषज्ञ डा उपस्थित रहे व जरूरतमंद वर्ग को अपनी योग्यता का लाभ प्रदान किया।जनमानस को प्रयास सेवा सगंठन द्वारा 51 मोतियाबिंद ऑपरेशन सेवा का लाभ देने हेतु चुना,चश्मे , दवाईयां, दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिलें, सुनने की मशीनें,वाकर सेवाएं प्रयास सेवा सगंठन द्वारा प्रदान की गई। आर्थिक मैडिकल लाभ भी प्रदान किया गया। 
प्रयास सेवा सगंठन का सर्वश्रेष्ठ व प्रथम उद्देश्य शिक्षित करो के अन्तर्गत एक कन्या को 101000 एक लाख एक हजार रूपये एफ.डी के माध्यम से प्रदान किए गए।स्कूली बच्चों को स्टेशनरी व पुस्तकें सेवा, स्कूल वर्दी व अन्य लाभ दिए गए।आज प्रयास सेवा सगंठन के इस वार्षिक मैडिकल कैम्प में 1250 से अधिक जन मानस ने प्रयास की इस सेवा लाभ प्राप्त किया।शहर व जिले से मौजिज सामाजिक वर्ग आज इस सेवा कार्य में शिरकत करने पहुंचा।सभी के मुख से यह शब्द की प्रयास सेवा सगंठन द्वारा जिले के एक बहुत बड़े वर्ग को निरंतर सेवा लाभ प्रदान किया जाना स्वयं में काबिल-ए-तारीफ है शायद प्रयास सेवा सगंठन के कार्य की प्रशंसा करने हेतु काफ़ी है।आए सभी अतिथियों का प्रयास सेवा सगंठन की कार्यकारिणी द्वारा मंच के माध्यम से स्वागत किया गया व सभी को सम्मानित किया गया।सभी अतिथियों ने मंच के माध्यम से शब्द रखें व प्रयास सेवा सगंठन के कार्या की सराहना की। प्रयास सेवा सगंठन की समस्त कार्यकारिणी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। 
मंच संचालन का समस्त कार्य प्रवक्ता रमणीक कुमार ने किया।सभी डाक्टरो को आज की विशेष सेवा के लिए  प्रयास सेवा सगंठन से  संरक्षक संतोष बसंल,सह संरक्षक बरखा नाथ गर्ग, वरिष्ठ प्रीतम बसंल व वरिष्ठ बालेश्वर गुप्ता ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।डा.अजय राणा नेत्र रोग विशेषज्ञ,डा.मनीष गोयल सामान्य  रोग,डा.प्रियाशी गोयल त्वचा रोग विशेषज्ञ,डा.रणविजय शिशु रोग विशेषज्ञ,डा.आशिमा दंत रोग विशेषज्ञ,डा.अंकुर मित्तल पैथोलोजी विशेषज्ञ,डा.शिवानी स्त्री रोग विशेषज्ञ ने सेवाएं प्रदान की।आज के प्रयास सेवा सगंठन के सेवा कार्य में समाज के गणमान्य जन में सोनू राम एस.डी.एम ,अजय गर्ग अम्बालिका, विश्वकर्मा धीमान समाज के तिलक राज धीमान,प्रदीप गर्ग,विकास बसंल,आकाश बसंल,श्रीकांत गर्ग,व्यास गोयल ,राजेश सपरा जिलाध्यक्ष भाजपा, सीनियर  डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा,विपुल गर्ग मंडल अध्यक्ष, अमित गर्ग जिला उपाध्यक्ष भाजपा, समाजसेवी पवन गोयल भमभोली,अतुल गर्ग, मुकेश गोयल,अजय अरोड़ा, सुमित जिंदल, मोहित इंजिनियर, राजेश गुप्ता, राजीव गुप्ता,गारमेंट फुटवियर ऐसोसिएशन, बांके बिहारी गोयल, विपुल गोयल, शिवांशु गोयल, अमित गर्ग,मनोज राणा सरपंच , प्रवीण कुमार सरपंच, सुशील तायल, वीरेंद्र वधावन, ललित गुप्ता, आदि शामिल हुए व सेवा कार्य को सम्पन्न किया सभी अतिथियों का विशेष स्वागत व अभिनंदन किया गया।

No comments:

Post a Comment