Thursday, 25 July 2024

रादौर: बसपा-इनेलो की संयुक्त बैठक संपन्न, 1 अगस्त 2024 को जगाधरी यमुनानगर में विशाल रैली : डॉ निर्मल सिंह

रादौर। (विनोद धीमान) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) की संयुक्त बैठक आज सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया और आगामी योजनाओं पर विचार-विमर्श किया। 
 बैठक के दौरान यह घोषणा की गई कि आने वाली 1 अगस्त 2024 को नई अनाज मंडी, जगाधरी यमुनानगर में एक विशाल रैली आयोजित की जाएगी। इस रैली में लाखों की संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद है। श्री आकाश आनंद जी नेशनल कॉर्डिनेटर बसपा और इनेलो प्रमुख श्री अभय सिंह चौटाला जी इस रैली को संबोधित करेंगे और जनता के सामने अपनी पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को प्रस्तुत करेंगे।
इस संयुक्त बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने रैली को सफल बनाने का संकल्प लिया और जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी है। नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संगठित होकर काम करने की प्रेरणा दी और बताया कि केवल एकजुट होकर ही चुनावी मैदान में सफलता प्राप्त की जा सकती है।
रादौर की इस बैठक ने बसपा और इनेलो के गठबंधन को और मजबूत किया है और आगामी रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश भर दिया है।

No comments:

Post a Comment