यमुनानगर (विनोद धीमान) मंगलवार के दिन पूरा यमुनानगर "जय जगन्नाथ" के उद्घोष से गूंज उठा। दरअसल इस्कॉन कुरूक्षेत्र एवम इस्कॉन प्रचार समिति यमुनानगर जगाधरी के द्वारा भगवान जगन्नाथ जी की लगातार 24वी भव्य रथ यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों भक्तो ने प्रभु के कीर्तन पर नृत्य किया और भगवान को पूरी नगरी का भ्रमण कराया। इस्कॉन कुरुक्षेत्र अध्यक्ष श्री साक्षी गोपाल दास प्रभुजी के नेतृत्व में इस विशाल कार्यक्रम का अयोजन किया
श्री कंवर पाल गुज्जर एवम विधायक श्री घनश्याम दास अरोड़ा जी, राम निवास गर्ग जी और इस्कॉन प्रचार समिति यमुनानगर जगाधरी के सदस्य गणों ने भगवान श्री जगन्नाथ जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और सभी श्रद्धालू भक्तो का आभार व्यक्त किया
करीब 4 किमी लंबी यात्रा में हजारों भक्त हुए शामिल
आरती के पश्चात भगवान जगन्नाथ, बलदेव और सुभद्रा जी की रादौर रोड से भव्य रथों पर विराजित किया गया। रथ यात्रा रादौर रोड से शुरू होकर अग्रसेन चौक, फव्वारा चौक, निरंकारी भवन से होते हुए शास्त्री कॉलोनी में विशाल भंडारे के साथ संपन हुई।
हजारों भक्तों ने पूरी यात्रा के करीब 4 किमी पैदल भजन कीर्तन करते हुए यात्रा में भाग लिया। दो से तीन हजार श्रद्धालुओं में भंडारा प्रसाद वितरण किया गया
No comments:
Post a Comment