Wednesday, 24 July 2024

पालमपुर की शीतल धीमान बनी सेना में लेफ्टिनेंट।

पालमपुर। (विनोद धीमान) पालमपुर के भरमात की रहने वाली शीतल धीमान ने नर्सिंग लेफ्टिनेंट का टेस्ट पास करके पालमपुर का नाम रोशन किया है। शीतल धीमान के पिता सुरेंद्र धीमान कारपेंटर का काम करते हैं, माता राधा देवी ग्रहणी हैं।
एक साधारण परिवार की बेटी ने कड़ी मेहनत करके यह स्थान हासिल किया है। शीतल धीमान ने अपने 12वीं तक की पढ़ाई  जय पब्लिक स्कूल बनूरी से पास करके नर्सिंग की पढ़ाई सिस्टर निवेदिता गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज आईजीएमसी से पूरी की और उसके बाद सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट के रूप में सिलेक्ट हुई। वह ईस्टर्न कमांड हॉस्पिटल कोलकाता में अपनी नौकरी की शुरुआत करेंगी।
  उन्होंने इस उपलब्धि के लिए अपने माता-पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद को श्रेय दिया है।

No comments:

Post a Comment