कैंप का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ अनिल अग्रवाल सर्जन के द्वारा दीप प्रज्वालित करके शुभारम्भ किया गया। विशिष्ट अतिथि डॉ. मुकेश वर्मा, पूर्व मुख्य चिकत्सा अधिकारी वेद पाल मान,पूर्व प्रिंसिपल सुरेश पाल, गुरजीन्दर कौर सैनी, चेयरमैन आर के सैनी उपस्थित रहे।
कैम्प की अद्यक्षता संस्था की संस्थापक अध्यक्ष खुशी व डायरेक्टर विक्रम सिंह व स्कूल की प्रिंसिपल डॉ अंचला गोयल, कल्याण चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान बी एस कल्याण के द्वारा की गई। कैम्प में रक्तदान करने वाले लोगों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
कैम्प में विक्रम सैनी, नरेंदर सैनी, बी एल सैनी, डॉ सुभाष अरोरा, डॉ रवि कांत विघ्ननेश हॉस्पिटल, जे एन कपूर डी ए वी डेंटल कॉलेज की टीम के द्वारा स्कूली बच्चों के दांतो का चेकअप किया गया। कैंप में निर्मला देवी, गुंजन कम्बोज , पार्थ बुर्ले, जुबिन बक्शी, रिधित्व मिश्रा, रघुवीर कम्बोज, टिंकू संजीव ओबरॉय , नागपाल प्रेस सेक्रेटरी, शुभम आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment