यमुनानगर। (विनोद धीमान) सेवा भारती हरियाणा प्रदेश शाखा जगाधरी के सौजन्य से डी. ए. वी. पुलिस पब्लिक स्कूल, जगाधरी में “पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुखय अतिथि श्री राजेश कुमार उप-पुलिस अधीक्षक, जिला यमुनानगर रहे। कार्यक्रम में अर्जुन,अमरूद, नीम, पीपल, बरगद, कपूर, बोतल ब्रश आदि पेड़ों को लगाया गया।
इस कार्यक्रम में सेवा भारती हरियाणा प्रदेश (शाखा जगाधरी) से उमेश गोयल, संजीव सैनी, तरुण शर्मा, सुमित गुप्ता, तरुण जैन, डी. ए. वी. पुलिस पब्लिक स्कूल, से प्रधानाचार्य श्री अनूप चोपड़ा जी स्कूल मै पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे। वृक्षारोपण के बाद श्री राजेश कुमार जी ने पेड़ों की महत्वता के बारे में बताया और सेवा भारती के अभियान की सराहना की।
No comments:
Post a Comment