Saturday, 20 July 2024

सखी महिलाओं और बेटियों के हुनर को दे रहा निखार : रोजी आनंद

यमुनानगर । (विनोद धीमान) सखी फाउंडेशन के द्वारा जी एन जी कालेज में तीज पर्व को लेकर टैलेंट हंट 24 का आयोजन करवाया गया इस टैलेंट हंट में विभिन इवेंट करवाए गए प्रतिभागियों ने रंग बिरंगी रंगोली, तीजो मेहँदी, तीज के घुंगरू सोलो डांस, आया सावन झूम के ग्रुप डांस, सावन के झूले सोलो सांग, तीज पेंटिंग, तीज स्लोगन प्रतियोगिताओं में भाग लिया सभी ने भारतीय वेशभूषा परिधानों साडी सूट लेहंगा ड्रेस में भाग लिया कार्यक्रम में पहुंचे मेहमानों का पारंपरिक रीति रिवाज से स्वागत किया गया सभी प्रतियागिताओं का निर्णय प्रतिष्ठित निर्णायकों ने किया  
सावन का झूला पारम्परिक गीत मेहँदी किस्से कहानियों में न रह जाये 
मलिक रोज़ी आनंद ने बताया की तीज पर्व महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है सखी फाउंडेशन का प्रयास है की महिलाऐं और बेटियां अपने पारम्परिक रीती रिवाज से जुडी रहे हमारे त्योहार संस्कृति से जुड़े रखते है इन प्रतियोगिताओं से भारतीय परिधान को पहचान और बढ़ावा  मिलता है  इस आयोजन में सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों  ने अपनी रूचि अनुसार इनमे भाग लिया सावन का झूला पारम्परिक गीत मेहँदी किस्से कहानियों में न रह जाये प्रतियोगिताओं से प्रतिभा में निखार आता है 
सखी फांउडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा मलिक रोज़ी आनंद फांउडेशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया की सखी फाउंडेशन 1999  से महिलाओं के उत्थान के लिए काम कर रही है 11  राज्यों में फाउंडेशन महिलाओं को सक्षम बनाये जाने के उदेश्य को लेकर प्रयास कर रही है सखी योगा सेंटर  सिलाई सेंटर चलए जा रहे है यमुनानगर में 72 सिलाई सेंटर चलाये जा रहे है जिनमे महिलाएं बेटियां आत्मनिर्भर बन रही और सवरोजगार के नए अवसर मिल रहा है सखी फाउंडेशन का लक्ष्य है की नारी को समाज में उसका उचित सम्मान मिले और उसके अधिकार मिले समाज को भी अब महिलाओं और बेटियों के प्रति अपना नजरिया बदलना होगा महिला अब अबला नहीं सबला बन रही है वर्तमान में महिला हर क्षेत्र में खुद को साबित कर रही है सखी फाउंडेशन हर महिला की आवाज बन रहा है
प्रतियोगिताओं के परिणाम इस तरह से रहे
तीजो मेहंदी प्रतियोगिता में गुलिस्ता प्रथम, प्रिया द्वितीय, आरती तृतीय स्थान पर रही
तीज के घुंघरू सोलो डांस में नित्यजीत प्रथम रितिका द्वितीय, मन्नत तृतीय स्थान पर रही
रंग बिरंगी रंगोली में प्रीति प्रथम, लक्ष्मी द्वितीय, भावना तृतीय स्थान पर रही
सावन के झूले सोलो सॉन्ग में रेनू का प्रथम, नैंसी द्वितीय, ममता कालड़ा तृतीया स्थान पर रही
पेंटिंग प्रतियोगिता में यशिका प्रथम, ट्विंकल द्वितीय, आकांक्षा तृतीया स्थान पर रही
स्लोगन ड्राइंग प्रतियोगिता में  सदिया प्रथम, फरहाना द्वितीय, भावना तृतीय स्थान पर रही
सखी तीज स्वैग में यशिका प्रथम, अनीशका द्वितीय, मुस्कान तृतीय स्थान पर रही
आया सावन झूम के ग्रुप डांस में अनिका वालिया, नैना, सानवी, भूमिका ,श्रुति ,ऋषि ,रुचांनी गांधी प्रथम रितिका, खुशी, भूमि, लिपरा, सृष्टि, गुनगुन ,द्वितीय एंजेल, लविष्का, हिमानी, वान्य, तन्वी, अक्षिता, तृतीय स्थान पर रहे।
इस कार्यक्रम में सखी की जिला अध्यक्ष गीता कपूर महामंत्री नम्रता नागी सदस्य सुमन कोहली , रश्मि वर्मा ,  मोनिका खापरा , मोनिका कालरा , सावित्री छेत्री , ऋतु कश्यप , संध्या , मोनिका अग्निहोत्री , विनय अग्रवाल , ज्योति मेहता , कोमल कंबोज , श्री भारद्वाज , दीक्षा बरार , शमी बजाज , एडवोकेट शशि शर्मा , भावना अरोड़ा , सीमा गुलाटी , उमा शर्मा , तरणप्रीत , सुशीला यादव , सुमन गुर्जर , जगदीश वालिया , अनिल ठकराल आदि मौजूद रहे।





No comments:

Post a Comment