Thursday 8 August 2024

कृषि मंत्री चौ. कंवरपाल ने राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैंप यमुनानगर में 4 करोड़ 25 लाख की लागत से बनने जा रहे नए भवन के निर्माण कार्य का किया शिलान्यास।

यमुनानगर। (विनोद धीमान) राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैंप यमुनानगर में बनने वाले नए भवन का आज माननीय चौ . कंवर पाल जी कृषि एवं किसान कल्याण, पर्यटन मंत्री हरियाणा सरकार एवं श्री घनश्याम दास अरोड़ा जी माननीय विधायक यमुनानगर जी के करकमलो द्वारा किया गया 
आज विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप  में पहुंचे चौ . कंवर पाल जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप  में पहुंचे श्री घनश्याम दास अरोड़ा जी का विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ.उषा नागी जी ने  स्वागत किया इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकार सुमन बहमनी  एवं  डी. पी. सी.  यमुनानगर राकेश गुप्ता जी उपस्थित रहे 
कार्यक्रम में पहुंचे चौ . कंवर पाल जी ने बताया की कैम्प  के सरकारी विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या बहुत अधिक है और यहाँ पर बच्चों के बैठने और पढ़ने के लिए कमरों की समस्या शुरू से ही बनी हुई थी पर हमारी सरकार का शुरू से ही शिक्षा की गुणवक्ता की और  ध्यान रहता है तो हमने इस विद्यालय के लिए हरियाणा सरकार से 4 करोड़ 25 लाख की ग्रांट पास करवाई।
अब इस विद्यालय में नए भवन का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है जिसको लेकर कैम्प के लोगो में ही नहीं सारे यमुनानगर में इस बात की चर्चा है हमारी सरकार में सरकारी विद्यालय भी नई ऊंचाइयों को छू रहे है सभी बच्चो को उच्च शिक्षा,अच्छी शिक्षा का माहोल,स्किल एजुकेशन ,डिजिटल एजुकेशन देना हमारी प्राथमिकता रही है इस अवसर पर मनप्रीत वालिया ,आशीष रोहिल्ला,ओमपाल ,अभिषेक एवं विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे I

No comments:

Post a Comment