Thursday 8 August 2024

साढ़ौरा विधायक रेणु बाला ने अपने हलके के आधा दर्जन गांव का किया दौरा।

यमुनानगर। (विनोद धीमान) वीरवार को सढौरा खंड के शामपुर, नौशहरा, फाजलपुर, पीरभौली, रत्तूवाला, सादिकपुर, खांडरा, सुल्तानपुर  गढ़ी-वीरान, अंटारी, कल्याणपुर व रतौली सहित डेढ दर्जन भर गांवों में रेनूबाला विधायक सढौरा व इंजीनियर ऋषि पाल चौधरी ने 
गांववासियों के नेतृत्व में जनसंपर्क कार्यक्रम किया। इस मौके पर गांववासियों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए रेनूबाला ने कहा कि भाजपा सरकार में हर वर्ग परेशान है। 
भाजपा सरकार केवल घोषणाओं की सरकार बन कर रह गयी है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में युवा पुरी तरह से त्रस्त है, हताश है। हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन पर है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है। रेनूबाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी  की सरकार बनने पर युवाओं को नौकरी व रोजगार के साधन मुहैया कराने के लिए काम किया जायेगा। 
किसानों की कर्ज माफी व खेती के उपकरणों से जीएसटी हटाई जायेगी। उन्होंने कहा कि अनावश्यक पोर्टल्स को खत्म कर  फैमिली आईडी को सुविधाजनक बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर बुढ़ापा पैंशन को 6000₹ महीना बिना किसी शर्त के दिया जायेगा। प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जायेगी और रसोई गैस का सिलेंडर 500₹ में दिया जायेगा। 
बीपीएल परिवारों को सौ-सौ गज के प्लाट में कलोनियां बनाकर दी जायेंगी। रेनूबाला ने कहा कि मेरा सभी से आग्रह है कि आप कांग्रेस पार्टी की नीतियों को घर-घर व जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग व समर्थन करें, ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाई जा सके। उन्होंने कहा कि तभीआप लोगों की समस्याओं का हल हो सकेगा। 
अनिल संधू मोंटी पूर्व अध्यक्ष जिला परिषद यमुनानगर, मा.जगीर सिंह, दलजीत सिंह बाजवा, कुलवंत राणा कलावड़, अमनदीप मोनू राणा कलावड़, नैब मोहम्मद सरपंच जामनावाला, संजीव सैनी प्रधान भारतीय किसान यूनियन, श्यो राम बिलासपुर, मीरिया दीन पूशर्व सरपंच बिजौली, दर्शन सिंह नंबरदार कनीपला, अनिल बैंस रत्तूवाला, यामीन ठेकेदार जामनावाला, नेक मोहम्मद जामवाला, जयचंद शामपुर, जसबीर सरपंच शामपुर, बंटी शर्मा रामपुर जट्टान व प्रिंस सैनी सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता साथ रहे।

No comments:

Post a Comment