यमुनानगर। (विनोद धीमान) जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ प्रतिभा भाटिया के निर्देशानुसार आयुष योग सहायक सोनी कुमार के द्वारा बैंडी गाव की योगशाला मे चार सौ से अधिक वृक्षों का पौधारोपण किया गया है।
आयुष योग सहायक सोनी कुमार ने जानकारी देते हुए कहा की बैंडी गाव के सरपंच बलवान सिंह के सहयोग से योगशाला मे पौधारोपण करवाया गया है।
सरपंच बलवान सिंह से कहा की योगशाला मे मुख्यतः आम, नीम, अर्जुन, जामुन, पीपल आदि के चार सौ से अधिक वृक्ष लगवाए गए है। हम सभी को एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक वृक्ष तो लगाना ही चाहिए। साथ ही योगशाला मे नियुक्त आयुष योग सहायक सोनी कुमार ने भी सभी को जन्मदिन, सालगिरह व खुशी के मोको पर पौधारोपण करने की अपील की गई। मोके पर गाव के लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment