Wednesday, 7 August 2024

मानव सहायक संघ एंव किड्स पैराडाइज प्लेय स्कूल सरस्वती शुगर मिल्स में हरियाली तीज़ का पर्व बहुत धूम धाम से मनाया गया।

यमुनानगर। (विनोद धीमान) मानव सहायक संघ एंव किड्स पैराडाइज प्लेय स्कूल सरस्वती शुगर मिल्स में हरियाली तीज़ का पर्व बहुत धूम धाम से मनाया गया। किड्स पैराडाइज प्लेय स्कूल के बच्चों और मातायों ने झूले लेकर व संगीत का लुत्फ उठाया। प्रोग्राम के मुख्य अतिथि डॉक्टर इंदु कपूर माजूद रही। प्रोग्राम संचालन स्कूल प्रिंसिपल सीमा रानी द्वारा किया गया। 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची डॉक्टर इंदु कपूर ने तीज के पर्व के बारे में विस्तार पूर्वक उपस्थित लोगों और बच्चों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत त्योहारों का देश है और यहां पर हर धर्म के लोग अपने-अपने त्यौहार को अपने-अपने तरीके से मनाते हैं। हरियाली तीज का मतलब होता है कि त्योहारों की शुरुआत इसके बाद लगातार हिंदू रीति रिवाज से अलग-अलग त्योहार भारत देश में मनाए जाते हैं। कार्यक्रम को कामयाब करने के लिए मानव सहायक संघ के सहयोग अंजू बाला एंव सभी अभिभावको का रहा।

No comments:

Post a Comment