यमुनानगर। (विनोद धीमान) जनसम्पर्क अभियान के भाटिया नगर में मलिक रोजी आनंद पहुंची और तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने की अपील करते हुए कहा की भाजपा हर वर्ग के साथ है सभी के लिए समर्पित है देश का विकास के उदेश से काम कर रही है भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है जिसके कामों को आज देश दुनिया में सरहा जा रहा है।
मलिक रोजी आनद ने भाटिया नगर में जनसम्पर्क अभियान के दौरान भाजपा सरकार की उपलब्धियों के बारे बताया आज रोजगार बिजली पानी हो या आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों हो निशुल्क राशन सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है विपक्षी दलों पर करारा हमला करते हुए कहा की सिर्फ वादा करते है जो पुरे कभी नहीं होते आज हुडा जनता से झूठे वादे करके जनता को गुमराह कर रहे है जबकि अभी तक गुटबाजी से ही नहीं निकल पा रहे है हुडा पहले पार्टी की टूट को संभाले फिर हरियाणा संभालने की बात करे इनके वादे केवल भाषण तक ही रह जाते है पर भाजपा कर के दिखती है
हरियाणा में भाजपा के कार्यकाल में घर घर तक सुविधा पहुंचाई गई है आज विश्व में देश का परचम लहरा रहा है खिलाडी देश का नाम रोशन कर रहे है और सरकार उनका सम्मान कर रही है पारदर्शिता का एक नया युग आरम्भ हुआ है भाजपा के नेतृत्व में आज गांव शहरों में विकास का एक नया दौर चल रहा है जनता अपना आशीर्वाद देगी और एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनेगी इस बैठक में हरदीप , नम्रता नागी , कुलदीप , गीता शर्मा , मनदीप कौर , उमा , मधु , कविता आदि मौजूद थी
No comments:
Post a Comment