Tuesday, 13 August 2024

राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैंप यमुनानगर में स्वतंत्रता दिवस के तत्वाधान में विद्यार्थियों द्वारा तिरंगा रैली निकल गई ।

यमुनानगर।(विनोद धीमान) राजकीय मॉडल  वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैंप यमुनानगर में स्वतंत्रता दिवस के तत्वाधान में विद्यार्थियों द्वारा तिरंगा रैली निकल गई । विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्र प्रेम से भरी करतल ध्वनि मे नारे लगाएं गए 'झंडा ऊंचा रहे हमारा,यह तिरंगा अपनी जान से प्यार' ब्लॉक एजुकेशन ऑफीसर के. एस. संधावा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। 
उन्होंने हरी झंडी दिखाकर  तिरंगा रैली को रवाना किया। इस कार्यक्रम के दौरान एन सी सी एवं स्काउट टीम के विद्यार्थियों द्वारा पौधारोपण अभियान भी चलाया गया। ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर द्वारा विद्यार्थियों को पौधे वितरित किए गए । उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की एक पौधा अपनी मां के नाम हम सबको मिलाकर लगाना है और कम से कम उस पौधे की 2 वर्ष तक देखभाल भी करनी है ताकि वह पौधा वृक्ष बन सके । 
अगर ऐसा हम सब मिलकर करेंगे तो यह अपने देश के प्रति और  इस देश व्यापी पौधारोपण अभियान में एक सच्ची सहभागिता साबित होगी। आगे उन्होंने कहा की तिरंगा हमारे राष्ट्र की शान है और हमें अपने राष्ट्रीय ध्वज की शान को हमेशा बरकरार रखना है, इसके लिए चाहे हमें अपने प्राणों को न्योछावर क्यों न करना पड़े। 
विद्यालय प्रिंसिपल सुश्री उषा नागी द्वारा भी बच्चों को संबोधित किया गया और विद्यार्थियों एवं स्टाफ द्वारा विद्यालय में करवाए जा रहे पौधारोपण अभियान के बारे में प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment