यमुनानगर।(विनोद धीमान) आम आदमी पार्टी जिला यमुनानगर पर आम आदमी पार्टी के नेताओ ने तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाया।
आम आदमी पार्टी नेता ललित त्यागी ने कहा हमारे शहीदों ने अपनी शहादत देकर इस देश को आजाद करवाया हमको उनकी शहादत को हमेशा याद रखना चाहिए व राजनीतिक दलों का ये दायित्व बनता है की वो समाज के सभी धर्मो के लोगो को जोड़ कर चले देश को धर्मो जातियों में ना बांटे।
वही आम आदमी पार्टी नेता कर्मवीर बुटर योगेंद्र चौहान ने भी कहा हमको राजनीतिक दलों की अहसियत से समाज के हर गरीब तबके तक सरकारी सुविधाओं को पहुंचाने का कार्य करना चाहिए सही मायने में आजादी तभी होगी जब समाज का निचला तबका ऊपर उठेगा।
No comments:
Post a Comment