Thursday 8 August 2024

खादी लिबास हमारी पहचान : मलिक रोजी आनद

यमुनानगर। (विनोद धीमान)राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर मलिक रोज़ी आनंद सजी सवरी खादी के प्रदर्शनी स्थल पर पहुँच कर शुभकामनायें दी मीतू सलूजा ने बताया की वर्तमान में खादी सबकी पसंद बन रही है सदा और खड़ी का लिबास अब युवाओं में भी खूब बढ़ रहा है 
मलिक रोजी आनंद ने बताया की खादी का लिबास हमारी सभ्यता और संस्कृति की पहचान है ओर हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खादी का खूब प्रचार किया है उन्होंने विश्व भर में खादी को विकसित किया है हमारे प्रधानमंत्री ने ही बुनकरों को समर्पित राष्ट्रीय हथकरघा दिवस को मनाने की शुरूआत वर्ष 2015 में की थी और इस अवसर पर  हथकरघा यानि हैंडलूम के क्षेत्र में सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योगों बढ़ावा देने के उद्देश्य से देश भर में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। आज उसी कड़ी में ही मलिक रोज़ी आनंद सजी सवरी में पहुंच कर मीतू सलूजा जी के द्वारा खादी को घर घर तक पहुंचाने की मुहिम के लिए बधाई दी और उन्होंने ये भी कहा कि सरकार पूरे प्रयत्न करती है सभी के उत्थान के लिए पर जिस अभियान को समाज अपनालेता है उसमें सफलता जरूर मिलती है इसीलिए हमारे प्रधानमंत्री हर अभियान को जन जन की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए हर जन को प्रत्येक जनकल्याण कज मुहिम से जोड़ने का काम करते है और आज तभी खादी को बढ़ावा मिल रहा है और आप सभी के सहयोग से ही छोटे बुनकरों का उत्थान हो रहा हैइस मोके पर प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीषा अग्रवाल मौजूद रही।

No comments:

Post a Comment