यमुनानगर (विनोद धीमान) DSC समाज के प्रबुद्ध बुद्धि जीवियों, कर्मठ नोंजवान साथियों आपके अथक प्रयासों से आज एक ऐतिहासिक न्याय प्रिय फैसला, सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश माननीय डी- वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई में सात ज़जो की संवैधानिक पीठ ने अनुसूचित जाति के उप वर्गीकरण का अंततः फैसला सुना दिया है ।
सुमन वाल्मीकि ने कहा आज़ पुरा डी एस एसी समाज दिल की गहराइयों से पुरी पीठाधीश का आभार व्यक्त करता है। जिन्होंने काफ़ी लम्बे अरसे से चली आ रही हमारी न्याय प्रिय मांग को समझा । करीब अठारह साल से उठाईं गई हमारी न्याय संगत मांग को गहराई से समझते हुए उचित निर्णय दिया। रमेश पारचा आगे की रणनीति यह है कि वर्तमान माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरियाणा सरकार से आग्रह है कि उनके कहें हुए वादों को जल्दी से जल्दी संविधानिक तरीके से लागूं करवायें।
पूरा डि एसी समाज आपके समर्थन में बांहे फैलाए खड़ा हुआ है। डी एसी एकता जिंदाबाद।
रमेश पारचा जगाधरी यमुनानगर DSC वर्कर।
सुमन वाल्मीकि, मनमोहन सिंह, रामशरण ,कमल वेद, प्रदीप वाल्मीकि।
No comments:
Post a Comment