Thursday 15 August 2024

दिव्यांग बच्चों ने मनाया 78वा आजादी अमृत महोत्सव

 यमुनानगर। (विनोद धीमान) उत्थान संस्थान की कोशिश ईकाई के दिव्यांग बच्चो ने आजादी का अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस मनाया। जिसमे उत्थान संस्थान की डायरेक्टर डॉक्टर अंजू बाजपई ने लायंस क्लब से आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया।लायंस क्लब के अध्यक्ष अनिल गुलाटी तथा महान शिक्षाविद डॉक्टर पी के बाजपई की अध्यक्षता में ध्वजारोहण किया गया।
जिसमे डॉक्टर पी के बाजपई ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा है    आज़ादी के 78वें वर्ष के उपलक्ष्‍य में लोगों को अपने घर पर तिरंगा झंडा फहराने के लिए प्रोत्‍साहित करने हेतु ‘आज़ादी के अमृत’ महोत्‍सव के तत्‍वावधान में चलाया जा रहा  इन बच्चो का एक अभियान था जिसका आज समापन किया जा रहा है। आज़ादी के 78वें वर्ष के दौरान एक राष्‍ट्र के रूप में झंडे को सामूहिक रूप से घर पर लगाना  न केवल तिरंगे के साथ हमारे व्‍यक्तिगत संबंध का प्रतीक है बल्कि यह राष्‍ट्र निर्माण में हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। यह पहल लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को  जागृत करने और भारत के राष्‍ट्रीय झंडे के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए किया  गया प्रयास है।कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। आज़ादी के अमृत महोत्सव को लेकर दिव्यांग बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला।लायंस क्लब के अध्यक्ष अनिल गुलाटी जी  ने अपने विचार रखते हुए कहा की  आजादी के इस अवसर पर वह सिर्फ इतना ही कहना चाहते हैं कि दिव्यांग बच्चों को भी समाज में जगह मिले और इनके टैलेंट को पहचाना जाए। उन्होंने  कहा कि दिव्यांग बच्चों को सबसे ज्यादा जरूरत अपनेपन की होती है जिसे यह समाज आज भी सही तरीके से नहीं निभा पा रहा। उन्होंने कहा कि मां-बाप के बाद इन बच्चों को दूसरे लोग इतना सम्मान नहीं देते हैं जिनके कि यह हकदार हैं।उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चे काफी माहिर होते हैं और दिमाग से तेज होते हैं। ऐसे में अगर उनके टैलेंट को सही दिशा में मोड़ दिया जाए तो फिर यह बच्चे ओलंपिक में गोल्ड भी ला सकते हैं।  जिसके चलते ज्यादा से ज्यादा दिव्यांग बच्चों को सही दिशा में मोड़ा जा सकता है।आगे उत्थान संस्थान की डायरेक्टर डॉक्टर अंजू बाजपई जी ने सभी को आजादी के 77वे अमृत महोत्सव की शुभकामनाए देते हुए कहा की आजादी के पावन पर्व पर हम सभी ये संकल्प लें कि आजादी की गरिमा को कायम रखने हेतु जीवन प्रयन्त इमानदारी और एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में हम देश में समाजिक व्यवस्था को बनायें रखने में गम्भीरता बरतेगें। अक्षम बच्चों को सक्षम बनाने और इनको समाज की मुख्य धारा में लाने की जिम्मेदारी हम सभी नागरिकों की है।इस अवसर पर सभी बच्चो ने देशभक्ति गीतों पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।सभी बच्चो को मिठाई बांटी गई।मौके पर उत्थान संस्थान से रविंद्र मिश्रा जी,स्वाति जी, हनी तोमर सुमित सोनी ,राजेश और दीपा मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment