Tuesday 13 August 2024

दिव्यांग बच्चो ने "बिजली बचाओ देश बचाओ" पर किया लोगो को जागरूक

यमुनानगर।(विनोद धीमान) उत्थान संस्थान की कोशिश इकाई के दिव्यांग बच्चो ने "बिजली बचाओ देश बचाओ" पर अपनी  विशेष प्रस्तुति देकर लोगो को जागरूक करने की कोशिश की।संस्थान की डायरेक्टर डॉक्टर अंजू बाजपई जी ने बताया की बिजली आज की आवश्यकता है।उसके बिना  हम सभी को अंधेरे युग में वापस जाना होगा। पूर्व की कमी और बाद की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, यह महत्वपूर्ण है कि हम इन  संसाधनों का संरक्षण करें। 
बिजली एक आधुनिक खोज है लेकिन सिर्फ एक सदी में यह हमारे अस्तित्व का एक मुख्य आधार बन गया है। हम अपने घरों में लाइटिंग से लेकर रनिंग मशीनरी तक और यहां तक कि नए तकनीकी नवविचारों के साथ आने में भी हमारी मदद करती है।आगे महान शिक्षाविद डॉक्टर पी के बाजपई जी ने अपने विचार सांझा करते हुए कहा की  बिजली के बिना हमारी अधिकांश दैनिक ज़रूरतें  अपर्याप्त होंगी। हालाँकि, इन संसाधनों पर दबाव और इस्तेमाल की जा रही मात्रा को कम करने की ज़रूरत है।नहीं तो जल्द ही बिजली की कमी हो जाएगी।हम चाहे तो  दैनिक आदतों में छोटे-छोटे कार्यों में बदलाव करके बिजली की बर्बादी को रोक सकते हैं।  बिजली के साथ साथ हमे पानी की बरबादी को भी रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है।आगे स्कूल के प्रधानाचार्य रविंद्र मिश्रा जी ने कहा कि अगर बिजली नहीं होगी तो दुनिया अंधेरे मे खो जाएगी। हमें खुद को अंधेरे से बचाने के लिए बिजली के महत्व को समझना चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में कोशिश इकाई के सभी विशेष शिक्षको मे से स्वाति ठाकुर,सुमित सोनी, हनी तोमर,राजेश और दीपा ने अपनी अहम भूमिका निभाई।

No comments:

Post a Comment